एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल ऐप पर नए ऑफर पेश किए हैं। एयरसेल 76 रुपये में 1 जीबी 3जी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने 50 रुपये से ज़्यादा के रीचार्ज पर 100 एमबी अतिरिक्त मुफ्त डेटा की भी पेशकश की है। टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ में यह जानकारी दी।
एयरसेल ने अपनी रिलीज़ में कहा, ''ग्राहकों द्वारा फोन को ऑनलाइन या ऐप के जरिए रीचार्ज करने के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए, एयरसेल ने अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन पर स्पेशल डेटा और कॉलिंग पैक लॉन्च किए हैं।'' कंपनी ने आगे कहा कि, ''इन ऑफर को ग्राहकों की मांग को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है और एयरसेल ने उन्हें सबसे बेहतर वेल्यू ऑफर दिए हैं।''
एयरसेल के 76 रुपये वाला 1 जीबी 3जी डेटा रीचार्ज की वैधता 10 दिन है। इसके अलावा एयरटेल ने फुल टॉक टाइम वाले प्लान भी ऑफर किए हैं। कंपनी 86 रुपये के रीचार्ज पर फुल टॉक टाइम दे रही है। इसके अलावा एयरसेल ऐप डाउनलोड करने पर 100 एमबी मुफ्त डेटा भी दिया जा रहा है।
एयरसेल का ऐप गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक, इस तरह के प्रोडक्ट पहले भी बेहद कामयाब रहे हैं और ये ऐप एक्सक्लूसिव प्लान 13 सर्किल में 3जी स्पेक्ट्रम के साथ देशभर में उपलब्ध हैं।
बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपने नेटवर्क पर देशभर में रोमिंग मुफ्त करने का
ऐलान किया था। रिलायंस जियो के टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने और लगतार कम दाम वाले प्लान पेश करने के बाद से, दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने रीचीर्ज और प्लान की कीमतें कम करनी पड़ी हैं। इसके अलावा सभी टेलीकॉम कंपनियां लगातार नए ऑफर भी पेश कर रहीं हैं।