अगर आप अपने लिए कोई ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। जी हां मार्केट में हाल ही में 7000mAh बैटरी से लैस Tecno POVA 3 आया है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Fab Phone Fest सेल चल रही है जो कि 28 जून 2022 से 30 जून, 2022 तक जारी रहेगी। आइए इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के साथ-साथ इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानते हैं।
Tecno POVA 3 के ऑफर
ऑफर की बात की जाए तो Tecno POVA 3 के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, लेकिन इसे 19 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर इस स्मार्टफोन को ईएमआई पर खरीदने का प्लान है तो आप 612 रुपये तक कम प्रतिमाह EMI में इसे खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर की बात की जाए तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1 हजार रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस स्मार्टफोन की खरीद पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 8,900 रुपये की बचत की जा सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उसकी अधिकतम वैल्यू मिलने पर ही पूरा ऑफर का लाभ मिलेगा। यह आपके मौजूदा या पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। सभी ऑफर के बाद इस फोन की कीमत 4099 रुपये तक कम हो सकती है।
Tecno POVA 3 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Tecno POVA 3 में 6.9 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HIOS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G88 (12nm) प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप के मामले में इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बैटरी बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट वाली 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिर्फ 40 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।