मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में पहली बार दुनिया में 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री ने 4G हैंडसेट की बिक्री को पीछे छोड़ दिया। इसमें सबसे अहम योगदान चीन का रहा। वहां बिकने वाले 84 फीसदी स्मार्टफोन्स 5G थे। इसके बाद नॉर्थ अमेरिका और वेस्टर्न यूरोप का नंबर था, जहां क्रमश: 73 फीसदी और 76 फीसदी 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने 5G तकनीक को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है साथ ही ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) ने 5G स्मार्टफोन्स की कीमतों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाई है। इससे चीन में 5G स्मार्टफोन की सप्लाई बढ़ी है। ध्यान रहे कि चीनी कंपनियां लगातार 5G स्मार्टफोन्स को कम कीमतों में पेश करने के लिए आपस में मुकाबला कर रही हैं। रिपोर्ट कहती है कि iPhone 12 सीरीज के साथ 5G स्मार्टफोन्स पेश करने वाली Apple ने नॉर्थ अमेरिका और वेस्टर्न यूरोप में अच्छी सेल हासिल की है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की ‘ग्लोबल मंथली हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर'
रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन्स की बिक्री ग्लोबल लेवल पर 51 फीसदी तक पहुंच गई और पहली बार 4G स्मार्टफोन्स की बिक्री से आगे निकल गई। जैसा कि हमने बताया चीन में बिके 84 फीसदी स्मार्टफोन्स 5G थे। वहीं, ऐपल 50 फीसदी और 30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ नॉर्थ अमेरिका और वेस्टर्न यूरोप में सबसे आगे है। इसमें
iPhone 13 के योगदान को अहम माना जाता है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसने लोगों को स्वाभाविक तौर पर 5G में शिफ्ट होने दिया है।
काउंटरपॉइंट के अनुसार, दुनिया के ये इलाके ग्लोबल लेवल पर 5G स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।
अपनी रिपोर्ट में काउंटरपॉइंट ने किफायती चिपसेट तैयार करने के लिए क्वालकॉम और मीडियाटेक जैसी फर्मों को श्रेय दिया है। कहा है कि इसी वजह से 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री में वृद्धि हुई है। Android 5G स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की वजह से भी इनकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
रिपोर्ट कहती है कि अब 5G मोबाइल नेटवर्क का विस्तार एशिया पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में होने की उम्मीद है। यहां 5G स्मार्टफोन को 150 डॉलर (लगभग 11,300 रुपये) के प्राइस सेगमेंट तक लाए जाने की बात रिपोर्ट में कही गई है। फिलहाल इस सेगमेंट में 4G स्मार्टफोन्स का दबदबा है। काउंटरपॉइंट को यह भी उम्मीद है कि एक बार लो-एंड 5G प्रोसेसर के दाम कम होकर 20 डॉलर (लगभग 1,500 रुपये) पर आ जाएंगे, तो मार्केट में बजट सेगमेंट में भी 5G स्मार्टफोन दिखाई देंगे।