50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आएगा Samsung Galaxy M23 5G फोन, रेंडर्स लीक!

Galaxy M23 5G में कंपनी Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर देगी।

50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आएगा Samsung Galaxy M23 5G फोन, रेंडर्स लीक!
ख़ास बातें
  • Galaxy M23 5G मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले होगी।
  • इसके बेस वेरिएंट की कीमत €250 (लगभग 20 हजार रुपये) हो सकती है।
  • बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
विज्ञापन
Samsung Galaxy M23 5G के नए रेंडर्स लीक हुए हैं। हाल ही में फोन को गूगल प्ले कन्सोल लिस्टिंग में देखा गया था जहां इसके चिपसेट और डिस्प्ले डिटेल्स सामने आईं थीं। अब एक नए लीक में फोन के रेंडर्स के साथ इसकी कुछ और स्पेसिफिकेशन सामने आई हैं। फोन को Galaxy M22 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। Galaxy M22 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन इसके अपग्रेडेड वर्जन Galaxy M23 5G के ताजा लीक हुए रेंडर्स फोन के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाते हैं। 

MySmartPrice ने इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट में Galaxy M23 5G के रेंडर्स को दिखाया है। पब्लिकेशन के अनुसार, गैलेक्सी एम23 5जी का डिजाइन गैलेक्सी एम22 से थोड़ा अलग होगा। फोन का कैमरा मॉड्यूल अबकी बार पिल-शेप में ज्यादा वर्टिकली प्लेस किया जाएगा। गैलेक्सी एम22 में यह स्क्वायर शेप में ज्यादा दिखाई देता है। रेंडर्स में फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है जबकि इससे पहले आए Galaxy M22 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया था। 
 

Samsung Galaxy M23 5G price (expected)

Samsung Galaxy M23 5G की कीमत के बारे में भी रिपोर्ट में बताया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत €250 (लगभग 20 हजार रुपये) से शुरू हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अधिकारिक पुष्टि होने तक यह कीमत अनुमानित ही मानी जानी चाहिए। 
 

Samsung Galaxy M23 5G specifications (expected)

Galaxy M23 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें 6.6 इंच की फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह 1.6 करोड़ कलर्स को सपोर्ट कर सकती है। पैनल का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिल सकता है और फ्रंट कैमरा इसी नॉच में फिट होगा। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 स्किन के साथ ऑपरेट होगा। 

रेंडर्स में पता चलता है कि फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला प्राइमरी सेंसर बताया गया है। इसके सपोर्ट में 8 मेगापिक्सल का f/2.2 अल्ट्रावाइड कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 मैक्रो सेंसर होगा। इसका मेन कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर के साथ होगा। रियर कैमरा से 120fps पर 720p वीडियो रिकॉर्डिंग और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 

इसमें कंपनी Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर देगी जिसे बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जाएगा जिससे इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, WiFi, 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया जाएगा। इसके डायमेंशन 165.5 x 77.0 x 8.4mm और वजन 198 ग्राम बताया गया है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसरऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-अल्ट्रापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसAndroid
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 85 इंच तक बड़े Amazon Fire TV Omni Mini-LED टीवी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Siemens layoffs: 5 हजार कर्मचारियों को निकालेगी जर्मन टेक कंपनी
  3. HMD Pulse 2 Pro फोन 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक
  4. WhatsApp Upcoming Feature: इस नए फीचर के बाद व्हाट्सऐप हो जाएगा रंगीन, चैट ढूंढने में होगी आसानी!
  5. Honda Activa Electric: नए टीजर में दिखाई दिया होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटर सेटअप, 27 नवंबर को होगा लॉन्च
  6. Audi, Porsche की टेंशन बढ़ाने आ रही है Jaguar की ऑल-इलेक्ट्रिक सुपर लग्जरी कार, कंपनी ने शेयर की तस्वीरें
  7. ब्रिटेन में 7 लाख हवाई यात्रियों ने टेक प्रोफेशनल के वर्क फ्रॉम होने से झेली मुसीबत
  8. Oppo Reno 13 Series: iPhone का जुड़वा भाई लगता है अपकमिंग ओप्पो फोन, लीक हुई तस्वीरें
  9. Qubo ने लॉन्च किए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और HEPA फिल्टर वाले 2 एयर प्यूरीफायर, जानें कीमत और फीचर्स
  10. 359.71 किमी की स्पीड से दौड़ी Xiaomi SU7 Ultra, नया HAD सिस्टम भी हुआ पेश
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »