Infinix Smart 5A स्मार्टफोन की पहली सेल आज 9 अगस्त सोमवार को Flipkart पर आयोजित की जाने वाली है, जो कि दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले से लैस है। यह फोन Android 11 (Go edition) पर काम करता है। बता दें, वैसे तो इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है, लेकिन केवल आज सेल के पहले दिन के मौके पर इस फोन को महज 6,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। मार्केट में इस फोन की टक्कर Redmi 9A और Realme C11 (2021) जैसे स्मार्टफोन के साथ होगी।
Infinix Smart 5A price sale offer
Infinix Smart 5A स्मार्टफोन की सेल आज Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। यह फोन सिंगल कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, जिसे आज आप 6,499 रुपये में
खरीद सकते हैं। इसमें फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, यह ऑफर केवल आज के लिए ही है। इसके बाद इस फोन को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जैसे कि हमने बताया यह फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है वो हैं ब्लैक, स्यान और ओशन वेव।
आज स्पेशल सेल ऑफर में 500 रुपये की छूट के अलावा ICICI और Axis बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Infinix Smart 5A specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए स्मार्टफोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर चलता है और इसमें 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए नॉच मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और AI वाला डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ ट्रिपल एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें पावर मैराथन फीचर दिया गया है, जो कि 35 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम, 23 घंटे तक का बिंज वॉच, 25 घंटे तक का म्यूज़िक, 33 घंटे तक का नॉन-स्टॉप 4जी टॉक-टाइम, 12 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग और 14 घंटे तक की गेमिंग प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।