जुलाई में
लॉन्च किए गए वनप्लस 2 स्मार्टफोन को इनवाइट सिस्टम के जरिए खरीदा जा सकता है। अब चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने बताया है कि भारत में अगले दो दिन तक कुल 3, 000 इनवाइट इच्छुक खरीदार के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
(पढ़ें:
वनप्लस 2 का रिव्यू)
कंपनी ने अपने आधिकारिक फोरम के जरिए इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इच्छुक कंज्यूमर को
वनप्लस 2 का इनवाइट हासिल करने के लिए #InviteCarnival में हिस्सा लेना होगा। कंपनी ने यह भी वादा किया कि भारत में वनप्लस 2 के और इनवाइट जल्द ही बांटे जाएंगे।
कंपनी ने अपने आधिकारिक
फोरम पर लिखा है कि इनवाइट हासिल करने के लिए तैयार हो जाइए। क्विज़, पज़ल और ट्रिविया का सबसे पहले जवाब देकर 3000 इनवाइट हासिल किए जा सकते हैं। कंपनी के #InviteCarnival की शुरुआत मंगलवार से हुई है और यह फेस्टिवल दो दिन तक चलेगा।
कंपनी ने इनवाइट कार्निवल में हिस्सा लेने के लिए कंटेस्टेंट के लिए कुछ सीमाएं भी तय की हैं। हर प्रतियोगी के एक ही एंट्री को सही माना जाएगा। एक फैन के साथ सिर्फ एक इनवाइट शेयर किया जाएगा। वैसे, प्रशंसक अपनी मर्जी के हिसाब से कई कंटेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। विजेताओं का चयन 'पहले आओ पहले पाओ' की नीति से होगा।
वनप्लस के सीईओ कार्ल पी ने हाल में घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही इस हैंडसेट को कुछ वक्त के लिए ओपन सेल मॉडल के जरिए बेचेगी। गौरतलब है कि यह सेल भारत के कंज्यूमर के लिए नहीं होगा।
64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वनप्लस 2 स्मार्टफोन भारत में 24,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीदा जा सकता है जिसके लिए आपको इनवाइट की जरूरत पड़ेगी। वनप्लस 2 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 वी2.1 चिपसेट, एड्रेनो 430 जीपीयू और 4 जीबी रैम के साथ आता है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्स फ्रंट कैमरा है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है।