लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर Zyngo ने अपनी फ्लीट में 18,000 नए इलेक्ट्रिक वाहन जोड़ने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि इन डिलीवरी व्हीकल को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे भारत में तैनात किया जाना है। Zyngo इन EVs को विभिन्न OEM (ओरिजनल इक्विपमेंट मेकर्स) से लीज पर ले रही है। इन वाहनों को दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई सहित कई बड़े शहरों में फैले कंपनी के बेड़ों में शामिल किया जाएगा।
समाचार एजेंसी PTI के
अनुसार, मंगलवार को कंपनी ने कहा कि वह अपनी फ्लीट वृद्धि योजनाओं के तहत देश में लास्ट-मील डिलीवरी के लिए 18,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करेगी। Zyngo दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर और चंडीगढ़ में फैले अपने बेड़े के साथ कई प्रमुख ई-किराना और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों की पूर्ति करती है।
रिपोर्ट बताती है कि Zyngo की प्लानिंग पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई, लखनऊ और भोपाल जैसे अन्य बाजारों में बिजनेस करने की है, जबकि मौजूदा और नए स्थानों में अपने ईवी बेड़े का विस्तार भी किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वह मजबूत सर्विस लेवल एग्रीमेंट (SLAs) के आधार पर इन ओईएम के साथ साझेदारी कर रही है, जिसमें वाहनों का पूरा रखरखाव और सर्विसिंग संबंधित ओईएम द्वारा कवर किया जाता है।
जिंगो ईवी मोबिलिटी के संस्थापक-सीईओ प्रतीक राव ने कहा, (अनुवादित) "हम वर्तमान में वित्त वर्ष 23 के अंत तक अपने बेड़े के आकार को 18,000 ईवी तक बढ़ाने के लिए ट्रैक पर हैं। इसके एक हिस्से के रूप में, हम नवंबर 2022 तक विभिन्न स्थानों पर 10,000 ईवी की तैनाती का लक्ष्य रख रहे हैं, और फिर मार्च 2023 तक बाकी को।"
कंपनी ने कहा कि इसमें ई-टू-व्हीलर्स की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी और बाकी 40 फीसदी ई-थ्री-व्हीलर्स की होगी। इसके अलावा, कंपनी वर्तमान में 850 से अधिक इलेक्ट्रिक दो और तिपहिया वाहनों के अपने सभी इलेक्ट्रिक बेड़े की मदद से प्रति माह लगभग तीन लाख डिलीवरी कर रही है।