चीनी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर Zontes ने भारतीय बाजार में नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च की हैं। कंपनी ने 5 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें से दो 350T और 350T ADV शामिल हैं। इन लॉन्च हुई बाइक्स का सीधा मुकाबला KTM 390 Adventure से होगा। दोनों ही मोटरसाइकिल्स दो कलर ऑप्शंस ऑरेंज और शैम्पेन में आएगी। 350T की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 3,37,000 रुपये है, वहीं 350T की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,57,000 रुपये है। ये कीमतें ऑरेंज पेंट स्कीम की है। शैम्पेन पेंट स्कीम के लिए 10 हजार रुपये और देने होंगे।
Zontes 350T और 350T ADV का इंजन और पावर
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो दोनों मोटरसाइकिल में 348cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि लिक्विड कूलिंग से लैस है। यह इंच 9500आरपीएम पर 38.8 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। वहीं 7,500 आरपीएम पर 32.8Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Zontes 350T और 350T ADV के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो दोनों मोटरसाइकिल में कई फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों में सिर्फ इतना ही फर्क है कि 350T ADV में स्पोक्ड व्हील्स के साथ 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील दिया गया है। वहीं 350T में फ्रंट और रियर दोनों में 17 इंच के एलाय व्हील्स दिए गए हैं। इसका मतलब यह है कि दोनों मोटरसाइकिल के फ्रंट टायर के साइज अलग-अलग है।
350T ADV में 110/80-19 सेक्शन फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। 350T में 120/70-17 क इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इनके रियर टायर का साइज- 160/60-17 जैसा है। इन मोटरसाइकिल्स में 5-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और कीलेस सिस्टम दिया गया है। इन बाइक्स में राइडर को चाबियों को एक अलग बॉक्स में रखना होगा ताकि सीट और फ्यूल टैंक को एक बटन से खोला जा सके। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, नकल गार्ड्स, एक्सटर्नल फ्रेम, ड्यूल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) आदि शामिल है।
Zontes 350T और 350T ADV मोटरसाइकिल की बुकिंग
Zontes 350T और 350T ADV मोटरसाइकिल की बुकिंग की बात करें तो इन दोनों मोटरसाइकिल की बुकिंग
10 हजार रुपये की टोकन राशि के साथ हो सकती है। मार्केट में आने के बाद Zontes 350T और 350T ADV का मुकाबला KTM 390 Adventure और BMW G 310 GS से है।