ऐप के जरिए फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली Zomato ने बताया है कि वह डिजिटल पेमेंट्स कंपनी Paytm का मूवी और इवेंट्स टिकटिंग बिजनेस 24.42 करोड़ डॉलर (लगभग 2,049 रुपये) में खरीदेगी। Zomato की योजना अपने टिकटिंग बिजनेस को बढ़ाने की है। इससे जोमाटो की मूवीज और लाइव इवेंट्स के लिए ऑनलाइन टिकटिंग मार्केट में मौजूदगी बढ़ जाएगी। इस मार्केट में Reliance के इनवेस्टमेंट वाली BookMyShow की बड़ी हिस्सेदारी है।
पिछले कुछ वर्षों से BookMyShow को पेटीएम के टिकटिंग प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिल रही है।
जोमाटो को उम्मीद है कि इस एक्विजिशन से उसके नॉन-कोर बिजनेस की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू अगले दो वर्षों में तीन से चार गुणा बढ़ सकती है। पिछले वर्ष जोमाटो के कुल रेवेन्यू में रेस्टोरेंट टेबल बुकिंग सर्विसेज और इवेंट्स ऑर्गनाइजिंग और टिकटिंग यूनिट की हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत की थी। हालांकि, यह
कंपनी के तेजी से बढ़ने वाले सेगमेंट्स में शामिल है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत, जोमाटो के हाल ही में लॉन्च किए गए 'District' मोबाइल एप्लिकेशन पर बिजनेस के पूरी तरह शिफ्ट होने से पहले पेटीएम के प्लेटफॉर्म से 12 महीनों तक टिकटिंग सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस के लगभग 280 वर्कर्स को भी जोमाटो में शामिल किया जाएगा। पेटीएम ने टिकटिंग बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ वर्ष पहले Insider और TicketNew को लगभग 2.68 अरब रुपये में एक्वायर किया था। हालांकि, पेटीएम अपने पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के कोर बिजनेस पर फोकस करने के लिए इन सेगमेंट्स से बाहर निकल रही है।
इस वर्ष की शुरुआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को बंद करने का ऑर्डर दिया था। इससे पेटीएम को बड़ा झटका लगा था। इसके बाद से कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट हुई थी। पिछले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही में Paytm को चलाने वाली One 97 Communications के रेवेन्यू में लिस्टिंग के बाद से पहली बार 2.6 प्रतिशत की गिरावट हुई थी। कंपनी का रेवेन्यू लगभग 22.7 अरब डॉलर का रहा था। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने मार्च में PPBL पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की पेनल्टी लगाई थी। इसका कारण PPBL के एकाउंट्स के जरिए भेजी गई गैर कानूनी रकम की रिपोर्ट देने में हुए उल्लंघन थे।