• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • YouTube, Telegram, X पर गिरेगी सरकार की गाज? पोर्नोग्राफी, शोषण को लेकर उठाए गए कदमों पर पूछे जा सकते हैं सवाल

YouTube, Telegram, X पर गिरेगी सरकार की गाज? पोर्नोग्राफी, शोषण को लेकर उठाए गए कदमों पर पूछे जा सकते हैं सवाल

प्लेटफॉर्म्स का कहना है कि 2023 की दूसरी तिमाही में उन्होंने अपनी बाल सुरक्षा नीतियों के उल्लंघन के लिए 94,000 से अधिक चैनल और 25 लाख से अधिक वीडियो हटा दिया था।

YouTube, Telegram, X पर गिरेगी सरकार की गाज? पोर्नोग्राफी, शोषण को लेकर उठाए गए कदमों पर पूछे जा सकते हैं सवाल
ख़ास बातें
  • सरकार ने हाल ही में कुछ कंपनियों को नोटिस भेजा था
  • पोर्नोग्राफी, बाल यौन और वयस्क यौन शोषण जैसे मुद्दों पर गंभीर है सरकार
  • Telegram और YouTube ने हालिया नोटिस का जवाब भी दिया
विज्ञापन
सरकार ऑनलाइन पोर्नोग्राफी, बाल यौन और वयस्क यौन शोषण जैसे मुद्दों को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है। ऐसा हो सकता है कि सरकार सोशल मीडिया कंपनियों, जैसे कि YouTube, Telegram, X, से पूछ सकती है कि उन्होंने इन संवेदनशील मुद्दों पर क्या कदम उठाए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार सोशल मीडिया कंपनियों की पिछले कुछ प्रतिक्रियाओं से खुश नहीं है। इन्हें लेकर Meity पहले भी कई कंपनियों को नोटिस भेज चुका है। सरकार ने प्लेटफॉर्म्स से कहा था कि पोर्नोग्राफी और बाल यौन और वयस्क यौन शोषण से संबंधित कंटेंट को रोका जाए।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार सोशल मीडिया कंपनियों से अपने प्लेटफॉर्म पर अश्लील और बाल यौन शोषण कंटेंट को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी देने के लिए कह सकती है। सरकार ने 6 अक्टूबर को इन प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किया था। रिपोर्ट बताती है कि Meity ने जो नोटिस भेजा था, उसमें उसने इन कंपनियों से ऐसे कंटेंट को स्थायी रूप से ब्लॉक करने को कहा था, जो इन संवेदनशील मुद्दों से जुड़े हो।

सरकार चाहती है कि सोशल मीडिया कंपनियां एक ऑटोमेटेड टूल के साथ-साथ अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे तकनीकी उपायों को लागू करें, जो ऐसे कंटेंट को पहचाने और उन्हें स्थायी रूप से ब्लॉक कर सकें। 

रिपोर्ट कहती है कि सरकार ने चेतावनी दी है कि अनुपालन न करने की स्थिति में उन कंपनियों को सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत उन्हें दिए गए सुरक्षित हार्बर प्रावधान को खोने का जोखिम है। नियमों में कहा गया है कि सभी सोशल मीडिया मीडिएटर्स को न केवल "अश्लील, पीडोफिलिक" कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए "ऑटोमेटेड टूल्स सहित एडवांस उपायों" को तैनात करना चाहिए, बल्कि सक्रिय रूप से ऐसी किसी भी जानकारी की पहचान करनी चाहिए जो "किसी भी रूप में किसी बलात्कार, बाल यौन शोषण जैसे कामों के दर्शाती है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस नोटिस के बाद YouTube और Telegram का जवाब भी आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर अश्लील और बाल यौन शोषण कंटेंट के लिए उनकी "शून्य सहनशीलता" नीति है और उन्होंने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से लड़ने के लिए टेक्नोलॉजी और टीमों में भारी निवेश किया है। 

प्लेटफॉर्म्स का कहना है कि 2023 की दूसरी तिमाही में उन्होंने अपनी बाल सुरक्षा नीतियों के उल्लंघन के लिए 94,000 से अधिक चैनल और 25 लाख से अधिक वीडियो हटा दिया था।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: YouTube, Telegram, Government Notice To Twitter
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL ने घटाई अपने 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता, जानें कितनी हुई कम
  2. Realme 15 Lite 5G अमेजन पर 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लिस्ट, जानें कीमत और फीचर्स
  3. Mobile में सबसे महंगा पार्ट क्या होता है? कैमरा, स्टोरेज, रैम या चिपसेट, जानें
  4. Cloudflare क्या है? जिसने ठप्प किया ChatGPT, X और Spotify, यूजर्स हुए परेशान
  5. Oppo Find X9 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेहतर?
  6. e-Passport: अब मिलेगा चिप वाला पासपोर्ट! भारत में जारी किए जा रहे नई पीढ़ी के पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
  7. Anthropic के सीईओ की चेतावनी, AI तेजी से एंट्री लेवल की ये नौकरियां कर सकता है खत्म
  8. Poco F8 Pro, Ultra का लॉन्च 26 नवंबर को, पावरफुल फीचर्स आए सामने, जानें सबकुछ
  9. 50MP कैमरा, 5700mAh बैटरी वाला iQOO फोन हुआ जबरदस्त सस्ता, देखें कितना मिल रहा डिस्काउंट
  10. Mahindra की इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE6 पर 1.55 लाख रुपये तक डिस्काउंट 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »