इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) ने एक अनोखी पहल की है। इस पहल में तहत यह देश का पहला ऐसा IIT बन गया है जो ऑनलाइन डिग्री प्रदान करेगा। जी हां, इस दिग्गज संस्थान ने देश का पहला ऑनलाइन डिग्री कोर्स लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'Bachelor's degree in Programming and Data Science'। कोरोना वायरस महामारी के दौरान ऑनलाइन स्टडी की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है, स्कूल-कॉलेज के छात्र ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करने पर मजबूर है। लेकिन आईआईटी मद्रास ने इस माध्यम को ही पढ़ाई का एक जरिया बना दिया है, जिसके तहत कोई भी आराम से इस दिग्गज संस्थान में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकता है।
IIT Madras के डायरेक्टर भास्कर रामामूर्ति ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि यह ऑनलाइन प्रोग्राम उन ग्रेजुएट्स को निकालेगा जो उस सेक्टर्स में काम करेंगे, जहां आज योग्य उम्मीदवारों की ज्यादा मांग है। उन्होंने कहा, "यह प्रोग्राम ऑनलाइन सीखने और व्यक्ति के मूल्यांकन का एक कॉम्बिनेशन है, जो किफायती और फ्लेक्सिबल है। मेरा मानना है कि कार्यक्रम आने वाले सालों में भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक गेमचेंजर के तौर पर काम करेगा और अन्य टॉप-रैंकिंग संस्थानों को भी इस तरह के कई ऑनलाइन कोर्स लॉन्च करने के लिए प्रेरित करेगा।"
आपको बता दें, 12वीं के बाद इस डिग्री का आवेदन करने वाले छात्रों के साथ वो लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में कोई दूसरी डिग्री ले रहे हैं। यही नहीं इस डिग्री के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा भी नहीं है, यानी की किसी भी उम्र के इच्छुक उम्मीदवार इस डिग्री को पा सकते हैं।
यह प्रोग्राम तीन स्तर में विभाजित किया गया है, जिसे आपको कड़ाई से पूरा करना होगा। पहला स्तर हैं- फाउंडेशनल लेवल, जिसमें आपको 8 कोर्स मिलेंगे, दूसरा स्तर है- डिप्लोमा लेवल, जिसमें 6 प्रोग्रामिंग कोर्स + 6 डेटा साइंस कोर्स शामिल हैं और तीसरा व अंतिम- डिग्री लेवल, जिसमें 11 कोर्स मौजूद हैं।
फीस की बात करें, तो फाउंडेशन कोर्स करने वाले जनरल कैटेगरी के छात्रों को 32,000 रुपये फीस अदा करनी होगी। डिप्लोमा लेवल के लिए 110,000 रुपये की फीस देनी होगी और डिग्री लेवल के लिए 100,000 रुपये देने होंगे। इन तीनों ही लेवल को पूरा करने वाले जनरल कैटेगरी के छात्र को कुल 242,000 रुपये देने होंगे। हालांकि, विभिन्न वंचित छात्रों के लिए फीस में छूट दी गई है।