वैलेंटाइन डे के मौके को टेक्नोलॉजी कंपनियां भी भुनाने का मौका नहीं छोड़ना चाहती। सैमसंग, मोटोरोला और कई ई-कॉमर्स साइट के बाद चीन की कंपनी शाओमी ने वैलेंटाइन सेल का आयोजन किया है। यह सेल शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट
मी डॉट कॉम पर आयोजित की जा रही है।
शाओमी ने सेल में कई एक्सेसरी प्रोडक्ट को सस्ते में उपलब्ध कराया है। शाओमी मी एयर प्यूरिफायर को 12,298 रुपये में बेचा जा रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस पर 200 रुपये की छूट है। इस कीमत में ग्राहकों को एक फिल्टर भी प्यूरिफायर के साथ मिलेगा। वहीं, 20000 एमएएच का पावर बैंक 1,699 रुपये में उपलब्ध है। यह डुअल यूएसबी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
दूसरी तरफ, शाओमी मी बैंड 799 रुपये में बिक रहा है। मी ब्लूटूथ स्पीकर 1,999 रुपये में उपलब्ध है। सेल्फी के दीवाने मी सेल्फी स्टिक को 699 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, मी वीआर प्ले 999 रुपये में बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि यह सेल 14 फरवरी को 10 बजे शुरू हुई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि सेल में खऱीदारी करने वाले पहले 1000 ग्राहकों को एक मी का कीचेन मुफ्त में मिलेगा।
दूसरी तरफ, वैलेंटाइन डे के मौके पर कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट और कंपनियां ऑफर के साथ-साथ अपने
प्रोडक्ट पर छूट दे रही हैं। इन कंपनियों में ऐप्पल, मोटोरोला और अमेज़न जैसी कंपनियां शुमार हैं।
ऐप्पल ने आईफोन 5एस स्मार्टफोन पर छूट देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। कंपनी, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ आईफोन 5एस खरीदने पर कैशबैक ऑफर दे रही है।
मोटोरोला ने भी अपने प्रोडक्ट के लिए वैलेंटाइन डे ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी 14 फरवरी से पहले अमेज़न, फ्लिपकार्ट या रिटेल स्टोर से मोटो ज़ेड, मोटो ज़ेड प्ले, मोटो मॉड्स, मोटो एम, मोटो जी4 प्ले, मोटो ई3 पावर और मोटो एक्स फोर्स खरीदने पर दो पीवीआर टिकट मुफ्त दे रही है। मुफ्त टिकट पाने के लिए ग्राहकों को कंपनी के ट्विटर हैंडल पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए इनवॉयस भेजना होगा