Xiaomi ने चीन में अपना लेटेस्ट वाटर प्यूरीफायर, Mijia Water Purifier 800G लॉन्च किया है, जो कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। हालांकि, कीमत के लिहाज से उतना किफायती नहीं है। नया वाटर प्यूरिफायर एक RO कंपोजिट फिल्टर और एक PPC कंपोजिट फिल्टर के साथ आता है, जिससे इसमें डुअल-फिल्टर सिस्टम मिवला है। कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम 5-स्टेज प्यूरीफिकेशन देता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi ने चीन में Mijia Water Purifier 800G को लॉन्च किया और इसके बारे में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर
घोषणा भी की। नया प्यूरीफियार 1,799 युआन (करीब 20,000 रुपये) में लॉन्च हुआ है। वहीं, इसमें लगने वाले प्रत्येक फिल्टर कार्ट्रिज की कीमत 899 युआन (करीब 10,000 रुपये) है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि इसकी लाइफसाइकिल पांच साल की है।
खासियतों की तरफ आते हैं। Mijia Water Purifier 800G में 2.12 लीटर प्रति मिनट का वाटर फ्लो रेट मिलता है, जिसमें शुद्ध पानी के उत्पादन का रेट 70.3% और प्योर वेस्टवाटर रेशियो 2:1 होता है। इसमें पांच स्टेज पर काम करने वाला प्यूरिफिकेशन सिस्टम मिलता है। पानी को साफ करने के लिए इसमें एक RO कंपोजिट फिल्टर और एक PPC कंपोजिट फिल्टर शामिल है।
दोनों फिल्टर कार्ट्रिज में खास RFID चिप्स फिट हैं, जो नकली-असली का अंतर बताने का काम करती हैं। जब फिल्टर की उम्र खत्म होने वाली होती है, तो ये चिप्स प्यूरिफायर पर लगे स्क्रीन पर अलर्ट दिखाते हैं।
Mijia Water Purifier 800G में एक स्मार्ट डिस्प्ले मिलता है, जो रियल टाइम TDS लेवल और इसके डुअल फिल्टर कार्ट्रिज के जीवनकाल के बारे में बताता है। प्यूरिफायर शुद्ध एक और तकनीक का उपयोग करता है, जो मेन वाटर सप्लाई लाइन में क्लोरीन फ्री पानी की गारंटी देता है। यह फिल्टर क्लॉगिंग को रोकने और फिल्टर कार्ट्रिज के जीवनकाल को बढ़ाने के लिए दो सेल्फ-क्लीनिंग मोड से लैस आता है।