Xiaomi का नया माइक्रोवेव 700W हीटिंग पावर से मिनटों में पका सकता है खाना, इस कीमत में हुआ लॉन्च

Mijia 20L Energy-Saving Microwave फिलहाल JD.com और बाकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 349 युआन यानी करीब 4,150 रुपये रखी गई है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 मई 2025 11:17 IST
ख़ास बातें
  • इसकी कीमत 349 युआन यानी करीब 4,150 रुपये रखी गई है
  • इस नए मॉडल का लुक मिनिमल और ऑल-व्हाइट है
  • Mijia 20L माइक्रोवेव में 700W हीटिंग पावर दी गई है

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने चीन में अपना नया Mijia 20L Energy-Saving Microwave लॉन्च कर दिया है। यह किचन अप्लायंसेज सेगमेंट में कंपनी की लेटेस्ट एंट्री है जो खासतौर पर डिजाइन और एनर्जी से जुड़ी अपग्रेड्स के साथ आती है। Mijia 20L माइक्रोवेव में 700W हीटिंग पावर दी गई है, जो नई जनरेशन की मैग्नेट्रॉन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसके अंदर की कैपेसिटी 20 लीटर है और इसमें रिमूवेबल ग्लास टर्नटेबल दिया गया है। इस डिवाइस में 5 पावर लेवल्स दिए गए हैं। कम पावर मोड पर बटर सॉफ्ट करने जैसे टास्क किए जा सकते हैं, जबकि हाई पावर पर सीफूड जैसे आइटम्स को पकाना संभव है। 

Mijia 20L Energy-Saving Microwave फिलहाल JD.com और बाकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 349 युआन यानी करीब 4,150 रुपये रखी गई है। इस नए मॉडल का लुक मिनिमल और ऑल-व्हाइट है। फ्रंट पैनल पूरी तरह फ्लैट है और दरवाजा प्रेस-टू-ओपन मैकेनिज्म के साथ आता है, यानी इसमें कोई हैंडल नहीं दिया गया है। ऑपरेशन के लिए इसमें दो रोटरी नॉब्स दिए गए हैं, जिससे यूजर टाइम और पावर लेवल आसानी से एडजस्ट कर सकता है। डिजाइन को सिंपल रखा गया है ताकि एक हाथ से भी इसे ऑपरेट किया जा सके।

Mijia 20L माइक्रोवेव में 700W हीटिंग पावर दी गई है, जो नई जनरेशन की मैग्नेट्रॉन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। Xiaomi के मुताबिक, हाई पावर मोड पर यह एक कप दूध या सैंडविच को लगभग एक मिनट में गर्म कर सकता है। टायमर को अधिकतम 35 मिनट तक सेट किया जा सकता है, जिससे बेक्ड आलू, वेजिटेबल स्टीमिंग और डेसर्ट जैसी डिशेस बनाना भी संभव है।

मशीन अंदर की कैपेसिटी 20 लीटर है और इसमें रिमूवेबल ग्लास टर्नटेबल दिया गया है। यह 3D रिफ्लेक्टिव हीटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है जो 360 डिग्री हीटिंग प्रोसेस के जरिए फूड को ज्यादा रूप से गर्म करता है, जिससे कोल्ड स्पॉट्स कम होते हैं। अंदर का सरफेस नैनो कोटेड है जो दाग-धब्बों से बचाता है और क्लीनिंग को आसान बनाता है।

इस डिवाइस में 5 पावर लेवल्स दिए गए हैं। कम पावर मोड पर बटर सॉफ्ट करने जैसे टास्क किए जा सकते हैं, जबकि हाई पावर पर सीफूड जैसे आइटम्स को पकाना संभव है। एक अलग डेडिकेटेड डायल डिफ्रॉस्ट मोड के लिए भी है, जिससे फ्रोजन फूड को मोइस्चर और न्यूट्रिशन बनाए रखते हुए डीफ्रॉस्ट किया जा सके।
Advertisement

माइक्रोवेव को चीन के GB 24849-2017 स्टैंडर्ड के तहत लेवल 2 एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग मिली है। यह टॉप-लेवल नहीं है, लेकिन डेली यूसेज में पावर कंजम्पशन को बैलेंस करने के लिहाज से बेहतर माना जा सकता है। खासकर जब बिजली के बिल और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस बढ़ रहा है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Xiaomi, MIJIA, Xiaomi Mijia Microwave, Xiaomi Microwave
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
  2. Top Smartphones Under Rs 20,000: टाइट बजट वालों के लिए ये हैं 6 लेटेस्ट स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
  2. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  4. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
  5. Lava Blaze AMOLED 2 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 15 हजार में कौन है बेस्ट
  6. घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा है या गंदे हैं सार्वजिक शौचालय तो इस सरकारी ऐप पर करें रिपोर्ट, जल्द मिलेगा समाधान
  7. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देगी BSNL, सरकार से मिलेंगे 47,000 करोड़ रुपये
  8. Honor X7c 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,200mAh की बैटरी
  9. 79th Independence Day: सुबह 7:30 बजे शुरू होगा समारोह, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप पर ऐसे देखें LIVE
  10. Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला AI ट्रैकिंग वाला इंडोर जूम सिक्टयोरिटी कैमरा, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.