Xiaomi ने नया एयर कंडीशनर Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro लॉन्च कर दिया है। एसी में बॉटम-इनलेट, टॉप-आउटलेट एयरफ्लो डिजाइन दिया गया है। एसी में APF 5.65 एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग दी गई है। यह एसी वॉयस कमांड फीचर का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro Price
Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro 1.5HP की कीमत
¥3,999 (लगभग 46,837 रुपये) है। Mijia Air Conditioner Pro आज रात 8 बजे से बिक्री के लिए JD.com और अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। Xiaomi ने ऑफिशियर स्तर पर चीन के बाहर अपने स्मार्ट एयर कंडीशनर पेश नहीं किए हैं।
Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro Specifications
Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro में बॉटम-इनलेट, टॉप-आउटलेट एयरफ्लो डिजाइन दिया गया है, जिसके लिए रूफ से सिर्फ 2 सेमी की जगह की जरूरत होती है। यह बेहतर एयरफ्लो के लिए कमरों के अंदर हवा प्रदान करता है। एक ड्यूल मिलीमीटर-वेव रडार सिस्टम 7-मीटर रेंज और 180° फील्ड ऑफ व्यू के अंदर इंसानों का पता लगाता है, लोगों पर डायरेक्ट हवा न पहुंचाने या किसी की नजदीकी के आधार पर हल्की कूलिंग के लिए एयरफ्लो को एडजस्ट करता है।
Mi Air Conditioner Pro की APF 5.65 एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग है। इसे ड्यूल रो कंडेनसर और इवेपोरेटर के साथ तैयार किया गया है, जो 30 सेकंड में तेजी से कूलिंग करने और 60 सेकंड में तेजी से गर्म करता है। इसकी लिटिल किंग कांग आउटडोर यूनिट को पीक गर्मी या सर्दी में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो -35 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करने और 65 डिग्री सेल्सियस में ठंडा करने में मदद करती है। यह AC Xiaomi के हाइपरकनेक्ट प्लेटफॉर्म के जरिए स्मार्ट फीचर का भी सपोर्ट करता है। यूजर्स Mi Home ऐप या Xiao AI का इस्तेमाल करके वॉयस कमांड के जरिए एयर कंडीशनर को कंट्रोल और कस्टमाइज कर सकते हैं।