Xiaomi ने पिछले महीने
Mi 8,
Mi 8 SE और
Mi 8 Explorer Edition लॉन्च किया था। तीनों स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच के साथ आए थे और इन्हें चीन में 5 जून से उपलब्ध करवाया गया था। अब उपलब्धता के 18 दिन बाद ही Xiaomi ने ऐलान किया है कि उसने मी 8 सीरीज़ के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेच दिए हैं। कंपनी के ग्लोबल स्पोक्सपर्सन डोनोवर संग ने बताया कि उसका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मी.कॉम देश का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन शिपमेंट का अड्डा बन गया है। संग ने ट्विटर पर '10 लाख की जानकारी' साझा की है।
साथ ही कंपनी ने एक महीने से कम समय में ही यह कीर्तिमान स्थापित किया है। ध्यान रहे, मी 8 की चीन में बिक्री 5 जून को शुरू हुई थी। साथ ही छोटा और सस्ता मी 8 एसई 8 जून को बिक्री के लिए शुरू हुआ था। मी 8 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें काम करता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे, इन्फ्रारेड फेस अनलॉक, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। मी 8 एसई स्मार्टफोन पहला ऐसा फोन था, जिसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया था। साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में है। फोन मीयूाई 10 पर चलता है।
ध्यान रहे, मी 8 की कीमत 2,699 चीनी युआन (28,600 रुपये) है। इसमें मिलता है 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है 2,999 चीनी युआन (31,600 रुपये) है। 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत है 3,299 चीनी युआन (34,800 रुपये) है। स्मार्टफोन व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग विकल्प में आएगा। मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन की बात करें तो फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत है 3,699 चीनी युआन (39,000 रुपये)। आखिर में है शाओमी मी 8 एसई की कीमत है 1,799 चीनी युआन (18,900 रुपये) है। जिसमें है 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 1,999 चीनी युआन (21,100 रुपये) है।
इसके अलावा, हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मी.कॉम पोर्टल भारत का तीसरा सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के तौर पर सामने आया है। काउंटरप्वॉइंट रिसर्च मार्केट मॉनिटर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साइट ने 14 फीसदी साझेदारी पर कब्ज़ा जमाया। फ्लिपकार्ट, अमेज़न इस सूची में 54 फीसदी और 30 फीसदी हिस्सेदारी पर काबिज हैं।