Xiaomi ने अपने नए स्मार्ट डिवाइस XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 को लॉन्च किया है। यह होम डिवाइस मार्केट में गूगल नेस्ट हब और अमेज़न ईको शो 8 को चुनौती देगा। झाओएआई टचस्क्रीन स्पीकर प्रो 8 में 8 इंच की स्क्रीन है। यह रियलटाइम वेदर अपडेट, मल्टीमीडिया स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉलिंग फीचर्स के साथ आता है। यह स्मार्ट डिस्प्ले यूज़र्स को अन्य स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा देगा। यह सबवूफर्स और एक 50.8 एमएम, 10 वॉट ड्राइवर और डीटीएस ऑडियो ट्यूनिंग के साथ आता है। शाओमी के इस प्रोडक्ट में एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए सपोर्ट है।
Xiaomi XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 price
शाओमी झाओएआई टचस्क्रीन प्रो 8 की कीमत 499 चीनी युआन (करीब 5,100 रुपये) है। डिवाइस को फिलहाल भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ जानकारी नहीं दी गई है।
Xiaomi XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 specifications, features
झाओएआई टचस्क्रीन स्पीकर प्रो 8 में 8 इंच की मल्टी-टच स्क्रीन है। रिजॉल्यूशन 280x800 पिक्सल है। इसमें वॉयस रिकग्निशन तनकीक दी गई है। डिस्प्ले 50.8एमएम 10 वॉट ड्राइवर है, तीन सबवूफर्स के साथ।
झाओएआई टचस्क्रीन स्पीकर प्रो 8 में डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 5 है। यह प्रोडक्ट एंड्रॉयड 4.4 और आईओएस 9.0 से बाद के वर्ज़न को सपोर्ट करता है। वॉल्यूम नियंत्रण करने के लिए अलग से बटन दिए गए हैं।
Amazon Echo Show 8 या Google Nest Hub की तरह XiaoAI Touchscreen Speaker Pro 8 में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट है। इसमें बच्चों के लिए खास बना कंटेंट है। इसके अलावा रिमाइंडर और अलार्म सेट करने की भी सुविधा है। यूज़र्स फ्रंट कैमरे को इस्तेमाल करके वीडियो कॉल कर पाएंगे। डिवाइस का इस्तेमाल डिजिटल फोटो फ्रेम के तौर पर हो सकता है।
वॉयस कमांड के लिए XiaoAI डिजिटल असिस्टेंट भी मौज़ूद है। इस डिवाइस को अन्य स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल हब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।