Xiaomi ने भारतीय बाजार में Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition टैबलेट की पहली सेल शुरू कर दी है। कंपनी ने बीते हफ्ते पहली बार इस मॉडल को पेश किया था। अब यह आधिकारिक तौर पर कुछ हाई एंड स्पेक्स और फीचर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यहां हम आपको Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition Price
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये है। Xiaomi Pad 7 नैनो टेक्सचर डिस्प्ले एडिशन 1 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ आ रहा है। यह अमेजन इंडिया के साथ-साथ ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट और Xiaomi रिटेल स्टोर्स से खरीदने के लिए
उपलब्ध है। ग्राहक इस मॉडल को ग्रेफाइट ग्रे, सेज ग्रीन और मिराज पर्पल में खरीद सकते हैं।
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition Specifications
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition में 11.2 इंच की क्रिस्टलरेस डिस्प्ले दी गई है जिसका 3.2K रेजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। इस टैबलेट में 8,850mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Xiaomi Pad 7 नैनो टेक्सचर डिस्प्ले वर्जन की मोटाई सिर्फ 6.18 मिमी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अन्य फीचर्स में क्वाड स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमॉस शामिल है। इसमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP52 रेटिंग शामिल है।