Xiaomi ने अपना नया ई-बुक रीडर Xiaomi e-paper book 7-इंच HD स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। नए डिवाइस को फुल चार्ज पर 40 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है और स्टैंडबाय टाइम 7 हफ्ते है। यहां हम आपको Xiaomi e-paper book के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi e-paper book की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Xiaomi ई-पेपर बुक की शुरुआती कीमत 1,399 युआन (लगभग 16,385 रुपये) है।
Xiaomi e-paper book के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi e-paper book में 7-इंच की HD स्क्रीन दी गई है।
Xiaomi इलेक्ट्रॉनिक पेपर बुक इंक स्क्रीन में क्वाड-कोर सीपीयू दिया गया है। यह कम पावर का इस्तेमाल करता है। इसमें 2GB की रनिंग मेमोरी और 64GB स्टोरेज दी गई है। ई-पेपर बुक एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें इनबिल्ट इंक स्क्रीन एडेप्टिव ऐप्स शामिल हैं जो कि बेहतर यूजर अनुभव प्रदान करने में मदद करती हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड वाईफाई (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.2 और USB पोर्ट शामिल हैं। नई Xiaomi ई-पेपर बुक में 1200mAh की बैटरी दी गई है, वहीं इसके मैग्नेटिक चार्जिंग केस में 1950mAh की बैटरी है। स्टैंडबाय मोड पर डिवाइस 7 हफ्ते की बैटरी लाइफ का दावा करता है जो कि उसकी बैटरी और मैग्नेटिक चार्जिंग केस दोनों पर बेस्ड है। यह सामान्य इस्तेमाल पर 40 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
डिजाइन की बात करें तो Xiaomi ई-बुक में साइड-ग्रिप फिजिकल बटन और एक एर्गोनोमिक बैक पैनल दिया गया है। इस डिवाइस का वजन 166 ग्राम है जो कि काफी हल्के होने की वजह से लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। Xiaomi ई-पेपर बुक का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 300ppi है और इसमें Carta 1200 टेक्नोलॉजी जेनरेशन इंक का इस्तेमाल किया गया है। यह कार्टा टेक्नोलॉजी जनरेशन इंक की पिछली जनरेशन के मुकाबले में बेहतर रिस्पॉन्स स्पीड और कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करता है। ई-बुक वार्म और कोल्ड ड्यूल कलर टेंप्रेचर ऑटोमैटिक डिमिंग, ऑटोमैटिक स्क्रीन रोटेशन और एक बैलेंस्ड रिफ्रेश मोड के 32 लेवल का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: