अगर आपका परिवार बड़ा है और आपको किसी 7 सीटर कार की तलाश है तो एक बार आप Renault Triber पर नजर डाल सकते हैं। साल खत्म होने से पहले Renault अपनी इस शानदार कार पर बंपर डिस्काउंट प्रदान कर रही है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए Renault Triber पर मिलने वाले ऑफर के साथ-साथ पावर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Renault Triber की कीमत और ऑफर
कीमत की बात की जाए तो Renault Triber की कीमत 5.91 लाख रुपये है। वहीं ऑफर के मामले में Triber पर अधिकतम 35 हजार रुपये की छूट मिल रही है। स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत एक्सचेंज बेनिफिट्स 10 हजार रुपये तक मिल सकता है। अगर आप ईएमआई पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो महज 5,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर इस कार को अपना बना सकते हैं।
35,000 रुपये के डिस्काउंट में 10 हजार रुपये का नकद डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट और 10 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं रुरल ऑफर के तहत किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत मेंबर्स को 5 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है।
Renault Triber पर पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6250rpm पर 72ps की पावर और 3500rpm पर 96nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह 5 स्पीड MT और 5-स्पीड इजी-R AMT के ऑप्शन में आती है। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में लोअर ट्राइंगल और क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट और रियर में टोर्शियन बीम एक्सल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 3991 mm, चौड़ाई 1739 mm, ऊंचाई 1643 mm, फ्रंट ट्रैक 1547 1527 mm, रियर ट्रैक 1545 1525mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर, ग्राउंड क्लियरेंस 182 mm, बूट स्पेस 625 लीटर है। सेफ्टी के लिए इस कार में दो फ्रंट एयरबैग्स मिलते हैं। इसमें मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है। माइलेज की बात करें तो यह 18-19 किमी का माइलेज प्रदान करती है।