UAE के सबसे बड़े शहर दुबई (Dubai) में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इसकी क्षमता हर साल 26 करोड़ पैसेंजर्स की होगी। रविवार को दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर ऐलान किया कि उनकी सरकार ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल डिजाइनों को मंजूरी दे दी है। एयरपोर्ट के निर्माण में 34.85 अरब डॉलर (2.92 लाख करोड़ रुपये) की लागत आएगी। हवाई अड्डे का नाम अल-मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Al Maktoum International Airport) होगा।
अपने पोस्ट में शेख मोहम्मद ने कहा कि अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। यह दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पांच गुना बड़ा होगा। जानकारी के अनुसार अगले 10 साल में दुबई एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशंस को अल मकतूम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। नए एयरपोर्ट में 5 पैरलल रनवे होंगे। इसका मतलब है कि यहां एकसाथ 5 विमान टेक ऑफ या लैंड कर पाएंगे। नए एयरपोर्ट में 400 टर्मिनल गेट्स होंगे।
शेख ने यह भी दावा किया कि एविएशन सेक्टर की कई नई टेक्नॉलजीज को पहली बार नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि एयरपोर्ट के चारों ओर दुबई साउथ में एक शहर भी बसाया जा रहा है। बताया जाता है कि नए एयरपोर्ट के निर्माण के बाद और भविष्य में दुबई में 10 लाख लोगों के लिए घर की जरूरत होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए नया शहर बसाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नए एयरपोर्ट का एरिया 70 स्क्वायर किलोमीटर होगा। अलगे 10 साल में इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दुबई एयरपोर्ट पर बढ़ रहे बोझ को देखते हुए नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। दुबई एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट कहा जाता है। यूएई की सरकार कई वर्षों से नए एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। मंदी की वजह से साल 2009 में इस प्रोजेक्ट को टालना पड़ा था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।