यदि आप निजी कारणों से घर से काम करने की सुविधा की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि अभी भी कई बड़ी दिग्गज कंपनियां हैं, जो सैकड़ों की संख्या में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) जॉब्स की सुविधा देती हैं। हम यहां आपको Nvidia, Apple, Google, Amazon और Microsoft की उन लेटेस्ट वैकेंसी के बारे में बता रहे हैं, जो रिमोट जॉब्स (Remote jobs) हैं। कंपनियों के करियर पेज के अनुसार, वर्तमान में उनके पास सैकड़ों रिमोट जॉब्स हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। ये तमाम नौकरी विभिन्न पेशों से जुड़ी हैं और इन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये नौकरियां इन सभी कंपनियों में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स देती हैं, जैसे पैरेंटल लीव और एजुकेशनल रिम्बर्समेंट आदि।
Work From Home Jobs List:-
Remote Jobs at Nvidia
Nvidia के
करियर पेज के अनुसार, खबर लिखते समय तक कंपनी ने रिमोट लोकेशन से काम करने वालों के लिए करीब 163 वैकेंसी जारी की हुई थी। इनमें आईटी, डेवलपमेंट, सेल्स व मार्केटिंग सहित कई कैटेगरी की नौकरियां शामिल थीं। Nvidia भी अपने अन्य कर्मचारियों के समान ही रिमोट जॉब करने वाले कर्मचारियों को भी कंपनी के सभी बेनिफिट्स देने का दावा करती है।
नीचे हम आपको उपलब्ध जॉब्स में से कुछ के बारे में बता रहे हैं:Solutions ArchitectNational Sales Manager - Key AccountsSenior Technical Program Manager - Datacenter Compute Server SoftwareSenior Solutions Architect, Higher Education and ResearchSystem Software Engineer, Boot Stack SWSenior DevOps Engineer - DGX CloudSolutions Architect - OEMPenetration Testing LeadSenior Artificial Intelligence Algorithms EngineerSenior Site Reliability Engineer - Observability and Telemetry PlatformSenior Timing Methodology Engineer - New College Grad 2024Principal Software Architect, GPU Networking and Advanced DevelopmentNvidia ने खास भारत लोकेशन के लिए भी कुछ रिमोट जॉब्स जारी की हैं, जो निम्नलिखित हैं:-
Senior Site Reliability EngineerSenior DevOps EngineerSenior HR Data AnalystSenior System Software Engineer – Simulation and VirtualizationEmbedded Security Software EngineerSenior System Software Engineer, DirectML - GPUSenior System Software EngineerCPU Infrastructure Verification EngineerRemote Jobs at Apple
Apple का
करियर पेज बताता है कि वर्तमान में Apple ने करीब 64 रिमोट जॉब्स जारी की है, जिसे कंपनी 'Home Office' कहती है। ये विभिन्न लोकेशन के लिए हैं और इनमें पार्ट-टाइम व फुल-टाइम, दोनों तरह की वैकेंसी शामिल हैं। Apple Home Office कैटेगरी की जॉब के लिए अप्लाई करने वालों को कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं। Apple निश्चित रूप से उन कंपनियों में से एक है जो सैलेरी के मामले में अपने लोगों का ख्याल रखती है, जिसकी वार्षिक सीमा $208,000 प्रति वर्ष तक होती है।
नीचे हम आपको उपलब्ध जॉब्स में से कुछ के बारे में बता रहे हैं:CA-Specialist: Full-Time, Part-Time, and Part-Time TemporaryApple Support College Program At Home AdvisorEnterprise System Engineer, Major AccountsManufacturing Quality EngineerAIML – Partnerships Lead, Siri ResponseEnterprise Pre-Sales Systems EngineerEnterprise Systems EngineerBrowser Security ResearcherFacilities ManagerNL-Manager Remote Jobs at Google
Google के
करियर पेज के अनुसार, वर्तमान में कंपनी के पास एक रिमोट या वर्चुअल जॉब उपलब्ध है। कंपनी समय-समय पर अपने करियर पेज को नई वैकेंसी से अपडेट करती है। लेटेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब Software Engineer III, Infrastructure, Google Cloud डेजिग्नेशन से संबंधित है। इसके लिए आवेदनकर्ता के पास बैचेलर्स डिग्री होनी चाहिए और साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में C++ का 2 वर्ष या उससे अधिक का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। अन्य सभी जानकारी आप इस
पेज के जरिए हासिल कर सकते हैं।
Remote Jobs at Amazon
Amazon के
करियर पेज के अनुसार, वर्तमान में कंपनी के पास रिमोट या वर्चुअल जॉब्स की बड़ी संख्या है। ये सभी रिमोट जॉब्स भारत में अलग-अलग लोकेशन में रहने वालों के लिए हैं, जैसे दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई आदि। इनमें ट्रांसपोर्टेशन, शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स, कस्टमर सर्विस, वेब सर्विसेज, ऑपरेशन टेक्नोलॉजी सेलिंग पार्टनर सर्विसेज आदि कैटेगरी की जॉब्स शामिल हैं।
नीचे हम आपको उपलब्ध जॉब्स में से कुछ के बारे में बता रहे हैं:KYC Team ManagerTransportation RepresentativeCAP Team ManagerSPS SupervisorTransportation Representative - Arabic Speaking Language SkillTransportation SpecialistCentral Operations Support Executiveइन सभी रिमोट जॉब्स की एलिजिबिलिटी और एजुकेशनल डिटेल्स हर एक जॉब पेज पर दी गई है। बता दें कि जॉब के लिए आवेदन ऑनलाइन दिए जा सकते हैं, जिसके लिए आपको जॉब पेज पर मौजूद Apply बटन पर क्लिक करना होगा। कंपनी अपने पेज को समय-समय पर अपडेट करती है और यहां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चुना जाता है। ऐसे में हम आपको रीसेंट पोस्ट पर फोकस करने की सलाह देंगे।
Remote Jobs at Microsoft
Microsoft
करियर पेज के अनुसार, कंपनी में वर्तमान में लगभग 143 रिमोट जॉब्स के लिए खाली स्थान है। इनमें सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग, सेल्स आदि फील्ड शामिल हैं। ये सभी रिमोट जॉब्स भारत में अलग-अलग लोकेशन में रहने वालों के लिए हैं, जैसे दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई आदि।
नीचे हम आपको उपलब्ध जॉब्स में से कुछ के बारे में बता रहे हैं:Senior Technical PM ManagerSenior Product ManagerPrincipal Group Engineering ManagerBusiness AnalyticsSoftware Engineer IICustomer Experience Program Manager IISr. FastTrack Solution ArchitectPrincipal Software Engineering ManagerProduct Manager 2UX Researcher IIAsia Regional ISV Partner Development Management (PDM) Leaderइन सभी रिमोट जॉब्स की एलिजिबिलिटी और एजुकेशनल डिटेल्स हर एक जॉब पेज पर दी गई है। बता दें कि जॉब के लिए आवेदन ऑनलाइन दिए जा सकते हैं, जिसके लिए आपको जॉब पेज पर मौजूद
Apply बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा की हमने बताया, यह फुल टाइम 100% रिमोट जॉब्स हैं और इनमें कर्मचारियों को प्रोडक्ट एंड सर्विस पर डिस्काउंट के साथ-साथ मैटरनिटी या पैटरनिटी लीव और एजुकेशनल रिसोर्सेज भी मिलेंगे। कंपनी अपने पेज को समय-समय पर अपडेट करती है और यहां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चुना जाता है। ऐसे में हम आपको रीसेंट पोस्ट पर फोकस करने की सलाह देंगे।