WhatsApp ने नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर पेश कर दिया है, जो कि यूजर्स को दुनिया भर में ज्यादा लोगों के साथ आसानी से कम्युनिकेट करने में मदद करता है।
Photo Credit: WhatsApp
मैसेज ट्रांसलेशन फीचर रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा प्रदान करता है।
WhatsApp ने नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर पेश कर दिया है, जो कि यूजर्स को दुनिया भर में ज्यादा लोगों के साथ आसानी से कम्युनिकेट करने में मदद करता है। यह नया फीचर रियल टाइम में बातचीत के दौरान मैसेज ट्रांसलेट करके भाषा में आने वाली दिक्कतों को दूर कर सकता है। वॉट्सऐप के अनुसार, एंड्रॉइड यूजर्स इस फीचर को चालू कर सकते हैं और इसे चैट थ्रेड के सभी मैसेज के साथ-साथ आगामी मैसेज का भी ट्रांसलेशन करने के लिए सेट कर सकते हैं।
WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की कि उसका नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर निजी चैट, ग्रुप चैट और चैनल अपडेट में काम करता है। यह वर्तमान में एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉइड पर मैसेज ट्रांसलेशन फीचर 6 भाषाओं जैसे कि अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली, रूसी और अरबी को सपोर्ट करता है। वहीं लॉन्च के समय आईओएस पर 19 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट करेगा।
WhatsApp पर किसी चीज का ट्रांसलेशन करने के लिए यूजर्स को किसी मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना है और उन्हें एक नया ट्रांसलेशन ऑप्शन नजर आएगा। इसके बाद यूजर्स उस भाषा का चयन कर सकते हैं जिससे मैसेज का ट्रांसलेशन करवाना है। इसके अलावा भविष्य में किसी भी अन्य ट्रांसलेशन के लिए लैंग्वेज पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp ने कहा कि एंड्रॉयड यूजर्स पूरे चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन भी चालू कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आने वाले सभी मैसेज का बिना कुछ किए अपने आप ही ट्रांसलेशन हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि मैसेज ट्रांसलेशन फीचर को चैट की प्राइवेसी की सिक्योरिटी के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रांसलेशन की प्रक्रिया डिवाइस पर ही होती है, जहां WhatsApp भी चैट को नहीं पढ़ सकता है।
इसकी शुरुआत हाल के महीनों में WhatsApp में शामिल किए गए कई AI बेस्ड बदलावों पर बेस्ड है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने राइटिंग हेल्प को पेश किया जो मेटा AI का उपयोग करके यूजर्स को असली टेक्स्ट के आधार पर कस्टमाइज लेखन सुझाव प्रदान करता है। यूजर्स एक समान्य टेक्स्ट ड्राफ्ट तैयार कर सकते हैं और AI बेस्ड राइटिंग एसिस्टेंट कई टोन और स्टाइल जैसे सुधार के लिए सुझाव प्रदान करेगा। आपको बता दें कि यह फीचर आईफोन और अन्य एप्पल डिवाइसेज पर Apple इंटेलिजेंस पर बेस्ड राइटिंग टूल के समान है। इसमें एक स्पेल-चेकर भी शामिल है, जो मैसेज में व्याकरण और वर्तनी संबंधित गलतियों को दूर करने में मदद करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन