ChatGPT: ऐसा प्रतीत होता है कि पॉपुलर सर्च इंजन Google पर अपनी समस्याओं या मन की बात पूछने या जानने का तरीका अब पुराना होने वाला है, क्योंकि सर्च इंजन भी समय के साथ बेहद एडवांस हो रहे हैं। उभरती टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण सैन फ्रांसिस्को स्थित OpenAI की लेटेस्ट इनोवेशन - ChatGPT (
What is ChatGPT) चैटबॉट है। इसे 30 नवंबर को मुफ्त पब्लिक टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था। चैटबॉट एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है जिसे यूजर्स की क्वेरी के आधार पर मानव जैसी बातचीत की नकल करने के लिए डिजाइन किया गया है। यदि आपने भी इस दिलचस्प चैटबॉट के बारे में सुना है और आपके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
ChatGPT क्या है? (What is ChatGPT?)
ChatGPT: जैसा कि हमने बताया, ChatGPT को सैन फ्रांसिस्को स्थित
OpenAI ने डेवलप किया है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस चैटबॉट है, जिसे 30 नवंबर को मुफ्त पब्लिक टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था। चैटबॉट आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब ऐसे देता है, मानों आपने उस प्रश्न को किसी इंसान से पूछा हो। यह एक तरह से वैसे ही काम करता है, जैसे Google Assistant या Amazon Alexa काम करते हैं, फर्क इतना है कि आप इसमें अपनी सवालों को लिखकर पूछते हैं।
ChatGPT: OpenAI के सह-संस्थापक और सीईओ सैम ऑल्टमैन के अनुसार, चैटजीपीटी को पेश करने के एक हफ्ते के भीतर, एक मिलियन से अधिक यूजर्स ने टूल से बात की थी। इस चैटबॉट को बनाने वाली OpenAI, एक रिसर्च और डेवलपमेंट फर्म है, जिसकी स्थापना 2015 में सिलिकॉन वैली के निवेशक सैम ऑल्टमैन और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में की गई थी और इसने पूंजीपति पीटर थिएल सहित कई अन्य लोगों की फंडिंग शामिल है।
OpenAI कैसे काम करता है? (How OpenAI works?)
ChatGPT: ओपनएआई का कहना है कि उनका चैटजीपीटी मॉडल, रीइन्फोर्समेंट लर्निंग फ्रॉम ह्यूमन फीडबैक (RLHF) नाम की मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल करके डेवलप किया गया है। यह पूछे गए सवाल को सिम्युलेट कर सकता है और निरंतर चलने वाली प्रश्नों का उत्तर देने में भी सक्षम है। कंपनी का कहना है कि यह
गलतियों को स्वीकार कर सकता है, गलत सवालों को चुनौती दे सकता है और अनुचित अनुरोधों को अस्वीकार कर सकता है।
ChatGPT किस तरह के कामों के लिए इस्तेमाल हो सकता है? (What could it be used for?)
ChatGPT जैसे टूल का इस्तेमाल वास्तविक दुनिया के काम जैसे डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन कंटेंट बनाने, ग्राहक सेवा प्रश्नों का उत्तर देने या जैसा कि कुछ यूजर्स ने पाया है, यह कोड को डिबग करने जैसे जटिल कामों में भी यूजर्स की मदद कर सकता है। इंसानों से बातचीत करने की शैली की नकल करते हुए बॉट कई तरह के सवालों का जवाब दे सकता है और यूजर्स की कई तरह के कामों को आसान बनाने में मदद कर सकता है।
ChatGPT को कैसे इस्तेमाल करे? (How to use ChatGPT?)
- ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर पर chat.openai.com/ खोलें।
- अब अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर के साथ साइनअप या लॉगइन करें।
- लॉगइन के बाद मेन विंडो खुलेगी। यहां आपको एक सर्च बार दिखाई देगा।
- यहां आप अपने सवाल लिखकर भेज सकते हैं।
- सवाल भेजने के बाद ChatGPT कुछ सेकंड के अंदर आपको उसका उत्तर देगा।