क्रिप्टोकरेंसी ने निवेशकों के बीच लगातार उत्सुकता पैदा की है। हाल ही में एक मार्केट क्रैश हुआ और कुछ देशों में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की गई। मगर बावजूद इसके वे तेजी से बढ़ते डिजिटल कॉइन यूजर्स के विशाल बाजार पर नजर रखने वाली कंपनियों के बीच धीमी लेकिन स्थिर स्वीकृति प्राप्त कर रहे हैं।
अमेरिका की एक पालतू-देखभाल (Pet care) सर्विस कंपनी Wag ने अब BitPay के माध्यम से डॉजकोइन को भुगतान के रूप में स्वीकार करने का निर्णय लिया है। इसने कहा कि पालतू जानवरों के माता-पिता क्रेडिट खरीदने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग ऑन-डिमांड डॉग वॉक, रात भर देखभाल, पालतू प्रशिक्षण, पशु चिकित्सा सलाह और इसके ऐप के माध्यम से दी जाने वाली किसी भी अन्य सेवा के भुगतान के लिए किया जा सकता है।
अमेरिका में COVID-19 महामारी के दौरान पालतू जानवरों की देखभाल करने वाली कंपनियों को कड़ी चोट लगी क्योंकि ज्यादातर लोग घर पर ही रहे या अपने पालतू जानवरों को स्वयं ही सैर पर ले जाने का फैसला किया। इसलिए ये कंपनियां तेजी से एक अधिक स्थायी व्यवसाय मॉडल की ओर बढ़ीं। उन्होंने डिजिटल भुगतान तकनीक को लागू किया और डिलीवरी व ऑनलाइन सहायता प्रदान करने पर अधिक ध्यान देना शुरू किया।
एक ट्वीट के माध्यम से Wag ने इस बड़ी खबर का खुलासा किया और कहा, "अब हम BitPay के द्वारा Dogecoin स्वीकार करते हैं।"
कंपनी ने कहा कि हर क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन पर उसने अपनी आय का एक हिस्सा पर्यावरण में कार्बन के प्रभाव को रोकने के लिए किये जा प्रयासों में दान देने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने DOGE कम्यूनिटी के उद्देश्य #DoOnlyGoodEveryday के समर्थन की बात कही। अपनी अधिकारिक
वेबसाइट पर वैग! ने कहा कि अब पेरेंट्स वैग क्रेडिट्स को डॉजकॉइन द्वारा खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी ने जोड़ा कि हर खरीद के साथ हम एक पेड़ लगाएंगे।
यह खबर लिखने के समय पर
भारत में डॉजकॉइन की कीमत 13.89 रुपये थी।
वैग! के सीईओ गैरेट स्मॉलवुड ने कहा कि वे अपने प्लैटफॉर्म में एकीकृत क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं और सहूलियत के अनुसार लोगों के लिए भुगतान करना आसान बना रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि उसने पाया कि सोशल मीडिया पर क्रिप्टोकरेंसी समुदाय के साथ महीनों तक शामिल रहने के बाद भुगतान के इस रूप की स्पष्ट मांग थी।
BitPay ने ट्वीट किया कि हम Wag! का क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में स्वागत करते हैं। अब पालतू जानवरों के पेरेंट्स @WagWalking क्रेडिट खरीदने के लिए #dogecoin समेत क्रिप्टोकरेंसी का प्रयोग कर सकते हैं।
BitPay के चीफ कमर्शिअल ऑफिसर सोनी सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे क्रिप्टोकरेंसी भुगतान का पसंदीदा तरीका बनती जा रही है, वैग! जैसी कंपनियां इसके महत्व को महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि "वैग! का उपभोक्ताओं की सहूलियत के उठाया गया यह कदम यूजर्स को भविष्य भुगतान तरीकों की दुनिया में कदम रखने का मौका देता है। इससे वैग! को निश्चित रूप से लाभ होगा।