Volvo ने पिछले साल मार्च में XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार को भारत में पेश किया था और जून में इसकी बुकिंग शुरू किए जाने का वादा किया था। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा था कि इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और अभी तक इलेक्ट्रिक SUV कार की बुकिंग और डिलिवरी को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अब XC40 Recharge की कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लीक हुई है।
ऑटोमोटिव खबरों पर फोकस करने वाली वेबसाइट Rushlane ने Volvo की आधिकारिक वेबसाइट पर XC40 Recharge की कीमत देखी है। वेबसाइट द्वारा
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह भारत में Completely Built Unit (CBU) के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। हमने पाया कि कंपनी ने अपनी
आधिकारिक वेबसाइट से कीमत की जानकारी को हटा दिया है। हालांकि, कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार से लिस्ट किया गया है।
नई Volvo XC40 Recharge में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस पावरट्रेन 408 bhp की मैक्सिमम पावर और 660 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 75kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। पूरे सेटअप की बदौलत कंपनी के दावे अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार 180 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। कंपनी ने यह दावा भी किया है कि कार 0-100 kmph की स्पीड 4.9 सेकंड में पकड़ेगी। कार सिंगल चार्ज में 418 km की रेंज दे सकती है।
XC40 Recharge में अंदर वर्टिकल रूप में फिट किया गया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट डिस्प्ले Android पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और ‘Volvo On Call' नाम की कंपनी की इन-कार कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी से लैस होगा। कंपनी के अनुसार, इस सिस्टम को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स के जरिए समय-समय पर अपग्रेड किया जाएगा।
इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट और बैक पर हीटेड सीट्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, लेन असिस्ट और एमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल होगा।