Volkswagen ने भारत में Tiguan SUV का एक नया स्पेशल एडिशन वेरिएंट, यानी एक्सक्लूसिव एडिशन पेश किया है। नया एडिशन एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ मामूली बदलाव लेकर आता है, जैसे बी-पिलर में बैज, IQ.LIGHT, रेंज कंट्रोलर, कॉर्निंग लाइट आदि। मैकेनिकल पार्ट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि नया एडिशन मूल Tiguan की तरह 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 190 PS की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Volkswagen Tiguan Exclusive Edition की भारत में कीमत 33.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Volkswagen का यह एडिशन केवल दो पेंट स्कीम में आएगा, जिनमें Oryx White (Silver) और Pure White शामिल हैं। यह एडिशन केवल सिंगल ट्रिम में आएगा।
मूल मॉडल और इस एक्सक्लूसिव एडिशन में बाहरी और अंदर के लुक में कुछ अंतर दर्शाने के लिए मामलू बदलाव किए गए हैं। स्टाइलिंग अपडेट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स को नया डिजाइन दिया गया है, इसके अलावा, पीछे बम्पर पर एक सिल प्रोटेक्शन जोड़ा गया है। एल्यूमीनियम पेडल और डायनामिक हबकैप्स को शामिल किया गया है। है।
अन्य फीचर्स में
Volkswagen की अडेप्टिव IQ.LIGHT से लैस LED मैट्रिक्स, रेंज कंट्रोल के साथ एडवांस फ्रंट लाइटिंग सिस्टम (AFS), कॉर्नरिंग लाइट और पूअर वेदर लाइट शामिल हैं। अंदर की तरफ, इसमें My Volkswagen Connect Plus कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी के साथ 10-इंच का फुल कस्टमाइजेबल TFT डिजिटल कॉकपिट, एंबिएंट लाइटिंग और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब यह एडिशन 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 190 पीएस की मैक्सिमम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कंपनी के 4MOTION ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ काम करता है।