Volkswagen India ने देश में अपनी Taigun और Virtus का नया स्पेशल एडिशन पेश किया है जिसे 'साउंड एडिशन' के नाम से जाना जाता है। Taigun Sound Edition की एक्स शोरूम कीमत 16.33 लाख रुपये है, जबकि Virtus Sound Edition की 15.52 लाख रुपये है। यहां हम आपको Taigun और Virtus के नए स्पेशल साउंड एडिशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Taigun Topline और Virtus Topline की कीमत
Volkswagen Taigun Topline 1.0L TSI MT की एक्स शोरूम कीमत 16.33 लाख रुपये और Taigun Topline 1.0L TSI AT की कीमत 17.90 लाख रुपये है। वहीं Virtus Topline 1.0L TSI MT की एक्स शोरूम कीमत 15.52 लाख रुपये और Virtus Topline 1.0L TSI AT की एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये है।
Volkswagen Taigun और Virtus के फीचर्स
साउंड एडिशन वर्जन से दोनों कारों के 1.0-लीटर TSI वेरिएंट में सबवूफर और एम्पलीफायर दिया गया है। दोनों फीचर्स पहले सिर्फ Taigun और
Virtus में हाई-एंड जीटी एज ट्रिम के साथ मिलते थे जो कि खासतौर पर 1.5-लीटर TSI मोटर के साथ उपलब्ध थी। सबवूफर और एम्पलीफायर प्रदान करने के अलावा साउंड एडिशन वेरिएंट में नए सी-पिलर ग्राफिक्स, फ्रंट इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल सीट्स, व्हाइट रूफ और ORVM कैप भी मिलते हैं।
Volkswagen Taigun और Virtus के इंजन और पावर
Volkswagen Taigun और Virtus में साउंड एडिशन के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 113 एचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड MT या ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो से लैस है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर के 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो कि 148 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और 7-स्पीड डीएसजी ऑटो भी उपलब्ध है।