भारत के एक छात्र का अमेरिकी F‑1 वीजा पोस्टपोन हो गया, सिर्फ इसलिए कि उसने अपनी Reddit प्रोफाइल की जानकारी DS‑160 वीजा एप्लीकेशन फॉर्म में नहीं दी थी। बता दें कि भारत में अमेरिकी एम्बेसी (US Embassy in India) ने हाल ही में बड़ी वॉर्निंग दी है कि अगर कोई भारतीय अपने वीजा एप्लीकेशन से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया डिटेल्स हटा देंगे, तो उनका वर्तमान वीजा रिजेक्ट हो सकता है और साथ ही भविष्य में US वीजा लेने से भी इनकार किया जा सकता है।
छात्र ने रेडिट पोस्ट में बताया कि शुरू में वीजा अधिकारी ने उसे 221(g) नोटिस दिया, जो एक एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेसिंग का संकेत है, जो वीजा निर्णय में देरी ला सकता है। अधिकारी ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे Reddit, Instagram, LinkedIn के
सार्वजनिक लिंक देने होंगे। छात्र का कहना है कि उसका Reddit प्रोफाइल बिना किसी विवादास्पद पोस्ट के पूरी तरह से पब्लिक था, फिर भी वीजा रोक दिया गया।
छात्र ने अपने पोस्ट में लिखा, "जब अकाउंट खुला था, तब वह दिखाई नहीं दे रहा था और इंटरव्यू के अंत में उन्होंने मुझे एक 221(g) स्लिप जारी की जिसमें अनुरोध किया गया था कि मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल सार्वजनिक कर दूं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी चिंता यह है कि मेरा अकाउंट उन्हें निजी लग रहा था, जबकि वह पहले से ही सार्वजनिक था। क्या होगा अगर यह कोई तकनीकी समस्या हो जो मेरे हैंडल की दोबारा जांच करते समय बार-बार आ जाए और अंततः अस्वीकार कर दिया जाए?"
यह घटना साफ तौर पर इशारा देती है कि अमेरिकी वीजा प्रोसेस में सोशल मीडिया की जांच कैसे बढ़ गई है। जून 2025 में जारी US विदेश विभाग की गाइडलाइन के तहत F, M, J वीजा एप्लिकेंट्स को अपने सभी सोशल अकाउंट पब्लिक मोड पर रखने होंगे। हालांकि कई छात्र इसे मूलभूत स्वतंत्रता पर हमला मान रहे हैं, क्योंकि कई लोग अपने सेकंडरी या अनाम अकाउंट्स पर पोस्ट करते हैं ।
सोशल मीडिया को पब्लिक रखने का यह नियम 2019 से लागू है, लेकिन अब अमेरिकी एम्बेसी ने इसे जोर-शोर से लागू करना शुरू किया है। चौकाने वाली बात यह है कि सिर्फ सोशल मीडिया यूजरनेम देना ही अब काफी नहीं, प्रोफाइल को पब्लिक विजिबिलिटी में रखना होगा ताकि कांसुलर अफसर एप्लिकेंट के पोस्ट्स, लाइक्स, कमेंट्स सब देख सकें।
अगर आप US दाखिले की योजना बना रहे हैं, तो इन बातों पर खास ध्यान दें: - DS‑160 फॉर्म में अपनी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का लिंक दें।
- सुनिश्चित करें कि आपकी प्रोफाइल्स सार्वजनिक हों, यानी प्राइवेसी सेटिंग्स ऑफ हो।
- पहले से ही अपने Reddit, Instagram जैसे अकाउंट्स के प्राइवेसी सेटिंग्स को चेक करें, खासकर अगर यूजरनेम असली नाम से अलग हो।
- अगर वीजा अधिकारी कोई जानकारी मांगता है, तो सबूत के साथ सक्रिय रूप से जवाब दें।
क्या US वीजा के लिए Reddit अकाउंट देना जरूरी है?
हां, अगर आपने DS-160 फॉर्म में Reddit को सोशल मीडिया में डिक्लेयर किया है, तो आपको उसका पब्लिक प्रोफाइल देना होगा।
अगर अकाउंट पब्लिक नहीं है तो क्या होगा?
वीजा अफसर प्रोफाइल की स्क्रूटनी कर सकते हैं, और अगर उसे एक्सेस नहीं मिलता तो आपका वीजा 221(g) प्रोसेस में डाल सकते हैं, जिससे प्रोसेस रुक सकता है।
DS-160 फॉर्म में कौन-कौन से सोशल मीडिया अकाउंट देना जरूरी है?
Reddit, Instagram, Facebook, Twitter (X), YouTube, LinkedIn जैसे अकाउंट्स अगर आपके हैं तो डिक्लेयर करना जरूरी है।
क्या Reddit अकाउंट प्राइवेट रखने से वीजा कैंसिल हो जाएगा?
जरूरी नहीं कि वीजा कैंसिल हो, लेकिन अगर अफसर को प्रोफाइल में कोई जानकारी नहीं मिलती, तो वह वेरिफिकेशन के लिए वीजा रोक सकता है।
इससे बचने के लिए छात्रों को क्या करना चाहिए?
DS-160 भरते वक्त सभी सोशल अकाउंट्स सही-सही भरें, प्रोफाइल्स पब्लिक रखें, और इंटरव्यू में ट्रांसपेरेंट रहें।