United Nude ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार डिजाइन की है, जिसे पहली नजर में आप कार मानने से मना कर देंगे। 70 के दशक में किसी आर्केड गेम की कार की तरह एक बहुभुज डिजाइन वाली UN Lo Res इलेक्ट्रिक कार किसी UFO से कम नहीं लगती है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इस कार की कहानी मात्र प्रोटोटाइप में भी खत्म नहीं होगी, बल्कि इसका सीमित प्रोडक्शन होगा और यह निलामी के जरिए सेल के लिए भी उपलब्ध हो चुका है।
TOI के
अनुसार, UN Lo Res इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को अक्टूबर 2021 में ब्रिंग ए ट्रेलर पर $45,000 (लगभग 37.1 लाख रुपये) की शुरुआती बोली पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया था।
Lo Res
इलेक्ट्रिक कार को UN के फाउंडर Rem D. Koolhaas ने डिजाइन किया है। इस विचित्र इलेक्ट्रिक कार के निर्माता का कहना है कि Lamborghini Countach इस कार की प्रेरणा है और 70 के दशक का गेम इसका एस्थेटिक है। यह कॉन्सेप्ट व्हीकल प्रचार के उद्देश्यों के लिए फुटवियर कंपनी द्वारा कमीशन किए गए चार प्रोटोटाइप में से एक है। पिछले साल इसे नीलामी के लिए भी रखा गया था।
इसके डिजाइन की बात करें, तो लो-रेस में कोई दरवाजे या खिड़कियां नहीं हैं, लेकिन 12 टिंटेड पॉलीकार्बोनेट पैनल से बना एक कैनोपी है, जो अंदर बैठे लोगों को बाहर का 360-डिग्री व्यू का मजा देने का काम करेगा। इसमें फ्रंट-रियर पर लाइट बार हैं, जो संभवत: हेड और टेल लैंप हैं।
इस
इलेक्ट्रिक कार व्हील्स को ब्लैक कलर के मेटल से पूरा कवर किया गया है। इसमें स्टील ट्यूब-फ्रेम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। UN Lo Res एक KDS 5 kW इलेक्ट्रिक मोटर पर काम करती है, जिसे सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो पीछे के पहियों को पावर भेजता है। आगे की तरफ इसमें डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
वहीं, इसकी सबसे बड़ी यूएसपी, इसके कैनोपी की बात करें, तो यह रिमोट-कंट्रोल्ड है, और जब इसे खोला जाता है, तो पॉलिश मेटल से बनी फिक्स्ड सीटों दिखाई देती है। केबिन काफी पेचीदा दिखाई देता है। इसमें हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील और पॉलिश्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया, जिसमें दो डिजिटल डिस्प्ले हैं।