दुनिया की सबसे बड़ी राइड शेयरिंग कंपनियों में से एक Uber अब दिल्ली में अपनी बस सर्विस भी उपलब्ध करवाने जा रही है। कंपनी ने दिल्ली सरकार से इसे लेकर लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कथित तौर पर उबर को यह लाइसेंस जारी कर दिया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपनी बस सर्विस ऑपरेट कर सके। कंपनी की राइड हेलिंग सर्विस में अब बस भी शामिल होने जा रही हैं।
Uber के पास इससे पहले राइड हेलिंग सर्विस के लिए मुख्य रूप से चार पहिया वाहन ही उपलब्ध थे। साथ ही कंपनी बाइक राइड हेलिंग, और ऑटो राइड हेलिंग सर्विस भी ऑपरेट करती है। लेकिन अब इसमें बसों को भी शामिल कर लिया गया है। कंपनी के प्रतिद्वंदियों में
Ola Cabs, Rapido जैसे प्लेयर शामिल हैं। ET की एक
रिपोर्ट के अनुसार, Uber को यह लाइसेंस दिल्ली सरकार की ऐप आधारित प्रीमियम बस एग्रीगेटर स्कीम के तहत मिला है।
दिल्ली सरकार की ऐप आधारित प्रीमियम बस एग्रीगेटर स्कीम पिछले साल नवंबर में लॉन्च की गई थी। इस स्कीम के अंतर्गत ऊपरी मिडल क्लास के लोगों के लिए सरकार ऐसा पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवाना चाहती है जिससे लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत हो। यानी लोग कैब की तरह बसों में भी आराम से अपनी बुकिंग करवाकर यात्रा कर सकते हैं। इससे लोगों का समय भी बचेगा, साथ ही पर्सनल कैब बुकिंग की बजाए बस में राइड बुक करवाने से सड़कों पर गाड़ियों का बोझ भी कम होगा।
स्कीम के अंतर्गत एग्रीगेटरों को एक डाइनेमिक प्राइस इसके लिए सेट करना होगा। यह प्राइस DTC की एयर कंडीशंड (AC) बसों के अधिकतम किराये से कम नहीं होना चाहिए। उबर इससे पहले इस तरह की बस सर्विस मिस्र में चालू कर चुकी है। भारत दूसरा देश होगा जिसमें उबर बस राइडिंग सर्विस शुरू हो रही है। अमेरिकी कंपनी ने इसे उबर शटल (Uber Shuttle) सर्विस का नाम दिया है।
भारत की बात करें तो कंपनी वर्तमान में कोलकाता में अपनी उबर शटल सर्विस को ऑपरेट कर रही है। दिल्ली में कंपनी इसके लिए पिछले एक साल से कैंपेन चला रही है। इसके लिए कंपनी दिल्ली में ऐसे रूट प्लान कर रही है जो बिजनेस एरिया को रेजिडेंशियल एरिया से जोड़ेंगे। इसमें दिल्ली के सभी हिस्सों को लगभग कवर कर लिया जाएगा। बस में 19 से 50 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। उबर के पास
भारत में 10 लाख से ज्यादा ड्राइवर हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा देश है जिसके अंदर उबर के 10 लाख से ज्यादा ड्राइवर हैं।