वायु प्रदूषण से बचाव के लिए घर से बाहर फेस मास्क का उपयोग करना बहुत ज्यादा जरूरी है।
Photo Credit: Unsplash/Pille R. Priske
वायु प्रदूषण में फेस मास्क से काफी बचाव होता है।
सर्दियों के आते आते एक बार फिर वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में घर से बाहर निकलना बिलकुल भी खतरे से खाली नहीं है। आमतौर पर लोग वायु प्रदूषण से बचने के लिए फेस मास्क पहनते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले सभी मास्क बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं होते हैं। आज हम 5 ऐसे फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं जो कि किसी चलते फिलते एयर प्यूरीफायर के जैसा काम करते हैं। जी हां इन फेस मास्क को लगाकर वायु प्रदूषण से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। आइए 1 हजार रुपये में आने वाले 5 फेस मास्क के बारे में विस्तार से जानते हैं।
AirGearPro G-500
AirGearPro G-500 एक रीयूजेबल मास्क है जो कि A1P2 फिल्टर के साथ आता है। यह मास्क गैस और धूल से बचाव करता है। इसका उपयोग पेटिंग करते हुए, लकड़ी का काम करते हुए और कंस्ट्रक्शन के दौरान किया जा सकता है। यह धूल, स्प्रे और केमिकल आदि से बचाव करता है। उत्तर भारत खासकर दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में बाहर घूमने वाले लोगों के लिए यह मास्क बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अमेजन पर AirGearPro G-500 की कीमत 695 रुपये है।
3M Half Facepiece Respirator 6200
3M Half Facepiece Reusable Respirator 6200 एक आधे चेहरे को कवर करने वाला मास्क है जो कि ड्यूल एयरलाइन सप्लाई करता है। इसका कई बार उपयोग किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि यह वायुजनित कणों से प्रोटेक्शन प्रदान करता है। यानी कि प्रदूषण के इस माहौल में इसको पहनने से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। 3M Half Facepiece Respirator 6200 अमेजन पर 843 रुपये में मिल रहा है।
TORIOX Gas Mask
TORIOX Gas Mask एक फुल फेस रेसपिरटर गैस मास्क है जो कि कई बार उपयोग किया जा सकता है। यह एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर के साथ आता है, जिससे धूल और प्रदूषण से बचाव होता है। TORIOX Gas Mask अमेजन पर 989 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक कूपन ऑफर से 2% प्रतिशत बचत भी कर सकते हैं।
VEZPAX Gas Mask
VEZPAX Gas Mask फिल्टर के साथ आता है जो कि प्रदूषण में सांस लेने में मदद करता है। इसमें आंखों पर भी कवर होता है, जिससे प्रदूषण आंखों पर असर नहीं करता है। प्रदूषण में इस मास्क को लगाकर जाने से काफी हद तक बचाव हो सकता है, क्योंकि यह पेंटिंग, वेल्डिंग, पॉलिश करने, स्प्रे करने आदि के कामों में उपयोग होता है। अमेजन पर VEZPAX Gas Mask फिलहाल 949 रुपये में मिल रहा है।
VENUS V-500
VENUS V-500 एक आधे चेहरे को कवर करने वाला रेस्पिरेटर मास्क है। यह V-7500 ABEK1 P1S फिल्टर कार्ट्रिज के साथ आता है। यह एक ISI अप्रूव्ड मास्क है, जिससे गैस और प्रदूषण से बचाव हो सकता है। VENUS V-500 की कीमत अमेजन पर 800 रुपये है। वहीं ग्राहक कूपन ऑफर के जरिए 2% प्रतिशत बचत भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
98 इंच डिस्प्ले के साथ Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
98 इंच बड़े डिस्प्ले वाला Redmi TV X 98 लॉन्च, 144Hz रिफ्रेश रेट, धांसू गेमिंग फीचर्स से लैस, जानें कीमत
प्रदूषण से बचाव के लिए ये 5 फेस मास्क करेंगे एयर प्यूरीफायर के तौर पर काम
सबसे सस्ते 55 इंच स्मार्ट टीवी, मात्र 24 हजार से भी कम कीमत से शुरू