• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Tesla ने 14 मिलियन फॉलोवर्स वाले चीनी इन्‍फ्लूएंसर पर किया केस, Model 3 में बताई थी खराबी

Tesla ने 14 मिलियन फॉलोवर्स वाले चीनी इन्‍फ्लूएंसर पर किया केस, Model 3 में बताई थी खराबी

दावा है कि सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर ने टेस्‍ला ‘Model 3’ कार को लेकर झूठे दावे किए और कार में खराबी की बात कही।

Tesla ने 14 मिलियन फॉलोवर्स वाले चीनी इन्‍फ्लूएंसर पर किया केस, Model 3 में बताई थी खराबी

सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर के खिलाफ चीन में यह अब तक का सबसे बड़ा केस है।

ख़ास बातें
  • कई ब्लॉगर्स ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उनके दावे भ्रामक थे
  • लेकिन जियाओगैंग जुएझांग अपने दावे पर कायम रहे
  • ‘Model 3’ टेस्‍ला की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में से एक है
विज्ञापन
इलेक्ट्रिक व्‍हीकल निर्माता ‘टेस्‍ला' (Tesla) इन दिनों चीन में एक अदालती लड़ाई लड़ रही है। उसने एक सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर पर आरोप लगाए हैं। कहा है कि सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर ने टेस्‍ला ‘Model 3' कार को लेकर झूठे दावे किए और कार में खराबी की बात कही। कंपनी की चीनी शाखा ने अदालत का रुख किया है। जिस सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर पर आरोप लगाए गए हैं, उसके 14 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं। ‘Model 3' टेस्‍ला की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।   

आरोपों के घेरे में आए सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर जियाओगैंग जुएझांग (Xiaogang Xuezhang) को कार एक्‍सपर्ट के रूप में देखा जाता है, जिनके फॉलोवर्स की एक बड़ी संख्‍या है। टेस्‍ला चीन की एक ऑफ‍िशियल रिलीज के मुताबिक, कंपनी द्वारा सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर पर मानहानि का मुकदमा किया गया है। टेस्ला द्वारा यह केस ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर्स को टेस्ला गाड़ि‍यों के बारे में गलत जानकारी देने से रोकने के लिए उठाया गया कदम है। 

गलती करने वाले लोगों को उनके झूठे दावों की सार्वजनिक रूप से निंदा करने की सलाह दी गई थी, वरना मुकदमे की चेतावनी थी। इसके बाद कई ब्लॉगर्स ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि उनके दावे भ्रामक थे। लेकिन जियाओगैंग जुएझांग अपने दावे पर कायम रहे , जिसके बाद टेस्‍ला ने कोर्ट का रुख किया है। 

सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर के खिलाफ चीन में यह अब तक का सबसे बड़ा केस है। Xiaogang Xuezhang ने कारों की टेस्टिंग और ट्यूनिंग से जुड़े कई वीडियो बनाए हैं। इन्‍हें टिक्कॉक के चीनी वर्जन डॉयिन  (Douyin) पर पोस्‍ट किया गया है। Xiaogang Xuezhang पर हुआ मुकदमा अप्रैल 2021 के दो वीडियो को लेकर है। इन वीडियो में उन्होंने टेस्ला मॉडल 3 में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम की तुलना XPeng P7 कार से की थी। यह भी कहा था कि टेस्ला का इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम दो बार फेल रहा।

Xuezhang के दावे को टेस्ला के कुछ खरीदारों ने ही चुनौती दी है। उन्‍होंने कहा है कि Xuezhang ने जानबूझकर एक्‍सीलरेटर पर अपना पैर रखा होगा। यह भी दावा है कि टेस्‍ला के खिलाफ Xuezhang ने यह अभ‍ियान कंपनी के विरोधियों के कहने पर चलाया। फ‍िलहाल यह तो पता नहीं है कि मामला किस तरह से आगे बढ़ेगा, लेकिन टेस्ला को उम्मीद है कि यह उन लोगों के लिए सबक के रूप में काम करेगा, जो गाड़‍ियों को लेकर झूठे दावे करते हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »