टकराने के बाद टेस्‍ला कार में लगी आग, ड्राइवर की मौत

फायरफाइटर्स ने बताया कि टेस्ला की बैटरी तकनीक ने आग बुझाने के उनके प्रयासों को जटिल बना दिया। वह काफी हीट पैदा कर रही थीं।

टकराने के बाद टेस्‍ला कार में लगी आग, ड्राइवर की मौत

Photo Credit: अमेरिका के सिनसिनाटी के पास हुई भीषण दुर्घटना में टेस्‍ला कार चला रही महिला की मौत हो गई।

ख़ास बातें
  • कार सड़क किनारे एक बोल्‍डर और दो पेड़ों से जा टकराई
  • घटना के बारे में एक अन्‍य ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी
  • अमेरिका के सिनसिनाटी के पास हुई भीषण दुर्घटना
विज्ञापन
अमेरिका के सिनसिनाटी के पास हुई भीषण दुर्घटना में टेस्‍ला कार चला रही महिला की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, महिला की कार सड़क किनारे एक बोल्‍डर और दो पेड़ों से जा टकराई। घटना के बारे में एक अन्‍य ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी और कहा कि उसने एक विस्‍फोट सुना फ‍िर देखा कि आग तेजी से भड़क गई, जिस वजह से वह जलती हुई कार के पास नहीं जा सका। 

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पियर्स टाउनशिप फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन माइक मास्टर्सन ने कहा कि आग को बुझा लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है कि आग किन वजहों से लगी। उन्‍होंने कहा कि टेस्ला की बैटरी तकनीक ने आग बुझाने के उनके प्रयासों को जटिल बना दिया। वह काफी हीट पैदा कर रही थीं।यूएस नैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने भी टेस्ला गाडि़यों में आग की एक सीरीज की जांच की है। बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि हाई-वोल्टेज लिथियम-आयन बैटरी दुर्घटना के बाद सेफ्टी से जुड़े खतरे पैदा करती हैं।

दुर्घटना के बाद आग का खतरा बढ़ाने वाले गैसोलीन का इस्‍तेमाल टेस्ला गाडि़यों में नहीं किया जाता है। टेस्ला के रिप्रजेंटेटिव्स ने कहा है कि तेज रफ्तार से टकराने से किसी भी तरह की कार में आग लग सकती है। अधि‍कारियों ने इस हादसे में मारी गईं ड्राइवर के नाम का खुलासा नहीं किया है।  

ऐसा पहली बार नहीं है, जब टेस्‍ला की कार इस तरह के हादसे का श‍िकार हुई है। इसी साल अप्रैल महीने में अमेरिका में टेस्‍ला की एक ड्राइवर लैस कार के साथ हादसा हुआ था। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी और जलने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी। कार में ड्राइवर सीट पर कोई भी सवार नहीं था। एक यात्री ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था, जबकि दूसरा पीछे की तरफ सवार था। यह हादसा तब हुआ था, जब कार मोड़ पर थी और एकाएक पेड़ से टकरा गई। इससे पहले की कार सवार सुरक्षि‍त बाहर निकल पाते, कार में आग लग गई और दोनों की झुलसने की वजह से मौत हो गई।    


 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , America, cincinati, Tesla, tesla car, accident, Fire, lithiu ion battery
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »