TCL ने दो केबिन वाली नई वाशिंग मशीन लॉन्च की है। TCL Twin Cabin Q10 वाशिंग मशीन में 6kg के ड्रम हैं। कंपनी ने इसमें सॉफ्ट ड्राइंग तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे कपडों को कम से कम नुकसान पहुंचे। कंपनी का कहना है कि यह वाशिंग मशीन लगातार कपड़े सुखा सकती है। इसमें Nidec डुअल डायरेक्ट ड्राइव मोटर लगी है जिसमें कम से कम शोर होता है।
TCL Twin Cabin Q10 वाशिंग मशीन की कीमत
TCL Twin Cabin Q10 का इंट्रोडक्ट्री प्राइस 6,999 युआन (लगभग 80 हजार रुपये) है। यह शुरुआती लॉन्च कीमत है। उसके बाद इसे इसके ओरिजनल प्राइस 14,999 युआन (लगभग 1 लाख 70 हजार रुपये) में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने वाशिंग मशीन को चीन के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म्
JD.com पर लॉन्च किया है। अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
TCL Twin Cabin Q10 वाशिंग मशीन के फीचर्स
TCL Twin Cabin Q10 वाशिंग मशीन में दो ड्रम हैं। दोनों ही सिलेंडर का व्यास 510mm है। कंपनी ने इसके बारे में कहा है कि यह 45dB तक अधिकतम शोर करती है। नीचे वाले ड्रम में आयन जेनरेटर लगा हुआ है जिससे कि कपड़े पूरी तरह से साफ हो जाते हैं और किसी तरह का नुकसान कपड़ों को नहीं होता है।
वाशिंग मशीन के डोर में ही टच कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें टच सेंसिटिव स्क्रीन दी गई है जो कि एक कलरफुल डिस्प्ले है। इसमें 20 से ज्यादा वाशिंग ऑप्शन दिए गए हैं। मशीन में कई तरह के फेब्रिक्स के लिए अलग अलग ऑप्शन दिए गए हैं। इसका खास फीचर ये भी है कि वाशिंग मशीन को स्मार्टफोन मोबाइल ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप में क्लाउड बेस्ड वाशिंग ऑप्शन भी दिए गए हैं।