Tata Tiago.ev को कस्टमर्स का जबरदस्त रेस्पोन्स मिला है। टाटा की इस सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को एक दिन में ही 10 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई हैं। Tata Tiago.ev के लिए बुकिंग एक दिन पहले, यानि कि 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू की गई थी। एक दिन में दस हजार बुकिंग्स पाने वाली यह भारत की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार बन गई है। कार का इंट्रोडक्ट्री प्राइस 8.49 लाख रुपये है। कस्टमर्स के बीच कार की इतनी ज्यादा पॉपुलरिटी को देखते हुए कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री प्राइस ऑफर को और ज्यादा आगे बढा़ दिया है।
Tata Motors ने खुलासा किया है कि Tata Tiago.ev के लिए एक दिन में कंपनी को 10 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिली हैं। पहले 10 हजार कस्टमर्स के लिए कंपनी ने इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइस 8.49 लाख रुपये रखा था। चूंकि, Tata EV को इतना अच्छा रेस्पोंस मिला है, इसी को देखते हुए कंपनी ने अब घोषणा की है कि अगले 10 हजार कस्टमर्स को भी इसी प्राइस ऑफर के तहत कार उपलब्ध करवाई जाएगी। यानि कि अब कुल मिलाकर 20 हजार कस्टमर्स को इंट्रोडक्ट्री ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। Tata Motors Passenger Vehicles Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि वह कस्टमर्स के मिले रेस्पोंस से बहुत ज्यादा खुश और उत्साहित हैं। कस्टमर्स इतनी बड़ी संख्या में गो ईवी पर शिफ्ट हो रहे हैं, इसके मद्देनजर कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री प्राइस ऑफर को बढ़ाने का फैसला किया है, और अब अतिरिक्त 10 हजार कस्टमर्स के लिए भी यह ऑफर लागू है।
Tata Tiago.ev की कीमत और बुकिंग
Tata Tiago.ev की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग करने के लिए कस्टमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जा सकते हैं। 21,000 रुपये देकर ईवी को बुक किया जा सकता है। यह भारत की सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है जो कि 10 लाख रुपये में मिल रही है।
Tata Tiago.ev के इंजन, बैटरी फीचर्स
Tata Tiago EV में दो लिथियम आयन बैटरी दी गई हैं, जिन्हें दो चार्जिंग ऑप्शन से चार्ज किया जा सकता है। पहली 19.2kWh की बैटरी दी गई है जो कि 250km MIDC रेंज प्रदान करती है। दूसरी 24kWh की बैटरी दी गई है जो कि 315km MIDC रेंज प्रदान करती है। यह Tata के Ziptron हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जो कि एक पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। बड़ी 24kWh बैटरी के साथ 74hp और 114Nm प्रदान करती है। वहीं छोटी 19.2kWh वेरिएंट 61hp और 110Nm प्रदान करती है।
Tata Tiago EV की बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट 5.7 सेकंड में 0-60kph की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं छोटी बैटरी वाला वेरिएंट 6.2 सेकंड में 0-60kph की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें 4 लेवल के साथ मल्टी मोड रीजन मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है जो कि डस्ट और वॉटर से बैटरी और मोटर का बचाव करती है। कंपनी इस ईवी के साथ 8 साल या 1,60,000km तक की वारंटी प्रदान करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें