Tata Motors ने हाल ही में Tata Nexon EV Max को लॉन्च किया है। यह एसयूवी पहले वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के मुकाबले अधिक पावरफुल और ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली है। जी हां 17,74,000 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी आज भी भारत में सबसे सस्ती Compact Suv है जो कि इतनी रेंज देती है। अगर आप इसे खरीदने का बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 5 बड़ी बाते बता रहे हैं।
टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स की पावर
Tata Nexon EV Max में परमानेंट मैग्नेट सिक्रोनाइज एसी मोटर दी गई है जो कि 143 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ड्राइवमोड्स के तौर पर इस ईवी में सिटी, इको और स्पोर्ट मोड दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 40.5 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
Tata Nexon EV Max का डाइमेंशन और वारंटी
डाइमेंशन की बात की जाए तो Tata Nexon EV Max की लंबाई 3993 mm, चौड़ाई 1811 mm, ऊंचाई 1616 mm, व्हीलबेस 2498 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 190 mm और बूट स्पेस 350 लीटर का दिया गया है। कंपनी टाटा नेक्सॉन मैक्स ईवी की बैटरी बैक मोटर पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी प्रदान करती है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार पर 3 साल या फिर 1,25,000 किमी की वारंटी दी जाती है।
Nexon EV Max का ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो टाटा नेक्सॉन मैक्स ईवी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में भी डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस कार के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ इंडीपेंडेंट मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में ड्यूल पैथ स्ट्रट के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।
Tata Nexon EV Max की रेंज और स्पीड
सबसे जरूरी चीज रेंज की बात की जाए तो टाटा नेक्सॉन मैक्स ईवी सिंगल चार्ज में ARAI क्लेम के मुताबिक 437 किमी तक चल सकती है। स्पीड की बात की जाए तो यह ईवी सिर्फ 9 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है।
टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स का चार्जिंग सिस्टम
Tata Nexon EV Max को CCS 2 चार्जिंग स्टैंडर्ड से चार्ज किया जाता है। चार्जिंग ऑप्शन के तौर पर इसे 3.3 kW वॉल बॉक्स चार्जर या 7.2 kW AC फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। अनुमानित सामान्य चार्जिंग समय की बात करें तो 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत किसी भी 15 A प्लग प्वाइंट से 15 घंटे में चार्ज हो सकती है। वहीं 7.2 kW AC फास्ट चार्जर से 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है। वहीं इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर 0-80 प्रतिशत सिर्फ 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।