Tata Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी और EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी आती है। Nexon EV की इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS और 245 NM का टार्क जनरेट करती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
क्योंकि XUV400 की सीधी टक्कर इलेक्ट्रिक कार मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon EV से होगी, तो ऐसा हो सकता है कि Mahindra इस कार की रेंज को Nexon EV Max के आसपास रखने की कोशिश करे।
टाटा नेक्सॉन मैक्स ईवी सिंगल चार्ज में ARAI क्लेम के मुताबिक 437 किमी तक चल सकती है। स्पीड की बात की जाए तो यह ईवी सिर्फ 9 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है।
MG ZS EV ARAI क्लेम के मुताबिक, यह एक बार चार्ज होकर 461 किमी तक चल सकती है। वहीं यह कार सिर्फ 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
Tata Nexon EV Max एक बार चार्ज होकर ARAI सर्टिफाइड 437 किमी तक चल सकती है। 50kW DC चार्जर की बदौलत यह सिर्फ 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।