टाटा मोटर्स (Tata Motors) के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में वर्तमान में दो इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं, जिनमें Tata Nexon EV और Tigor EV शामिल हैं। इसके अलावा एक पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार भी है, जिसका नाम XPRES-T EV है, लेकिन यह Tigor EV का ही रूप है। नेक्सन ईवी भारतीय बाज़ार में लोगों द्वारा बेहद पसंद की जा रही है, और अब एक लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि कंपनी अगले साल Nexon EV का एक लॉन्ग रेंज वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Autocar India की
रिपोर्ट के अनुसार, Tata Motors Nexon EV 2022 लाने की तैयारी कर रही है, जो वर्तमान मॉडल से बड़े बैटरी पैक से लैस होगी। बता दें, टाटा की यह बेहद लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार (Popular electric cars in India) 30 kWh क्षमता के बैटरी पैक से लैस आती है, जिसकी सर्टिफाइड रेंज 312 किलोमीटर है। रिपोर्ट का दावा है कि नए मॉडल में 40 kWh क्षमता का बैटरी पैक शामिल होगा और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर होगी।
रिपोर्ट आगे कहती है कि बड़े बैटरी पैक की वजह से नए मॉडल में कम बूट स्पेस मिल सकता है और कार का वज़न भी लगभग 100 किलोग्राम ज्यादा होगा। इसके अलावा, नए नेक्सन ईवी मॉडल में नया री-जेन मोड मिलने की बात कही गई है, जिसमें ड्राइवर खुद से रीजनरेटिव ब्रेकिंग की तीव्रता को एडजस्ट कर सकता है। इससे रेंज में सुधार होगा। मौजूदा मॉडल में रीजेन एडजस्टेबल नहीं है और यह काफी हल्का है।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में कॉस्मेटिक बदलावों की बात भी कही गई है। नया मॉडल नए अलॉय व्हील्स के साथ आ सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को भी जोड़ा जा सकता है। नए मॉडल की अनुमानित कीमत वर्तमान मॉडल से 3-4 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। यदि इस रिपोर्ट को सच माना जाए, तो नए मॉडल की कीमत लगभग 17-18 लाख रुपये होगी, जो अभी भी बाज़ार में प्राइस-टू-रेंज रेशियो के हिसाब से अच्छा मिड-रेंज विकल्प होगा।