टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने यह खुलासा किया है कि कंपनी ने बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) से 921 इलेक्ट्रिक बस का आर्डर ले लिया है। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स इन 12 मीटर की इलेक्ट्रिक बसों को 12 सालों के लिए सप्लाई, ऑपरेटिंग और मेंटेनन्स के लिए जिम्मेदार होगी। यह टेंडर कन्वर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के अंतर्गत मिला है।
BMTC को मिलने वाली ये इलेक्ट्रिक बसें टाटा स्टारबस EV रेंज का हिस्सा होंगी। इसके अलावा, कंपनी को हाल ही में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से 1500 ई-बसों का और वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से 1800 ई-बसों का पिछले 30 दिनों में आर्डर मिला है। इससे पिछले महीने Tata Motors को कुल 3601 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर मिला। Tata ने यह भी खुलासा किया कि अब तक कंपनी ने देश में कई शहरों में 715 इलेक्ट्रिक बसों को सप्लाई किया है। ये बसें कुल मिलाकर 40 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा चली हैं।
इस घोषणा पर बोलते हुए Ms. G Sathyavathi, IAS, मैनेजिंग डायरेक्टर, बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने कहा कि '' यह आर्डर बैंगलुरु में सफाई और मोबिलिटी को बढ़ावा देगा। BMTC को खुशी है कि वो मॉडर्न इलेक्ट्रिक बसें लेकर आ रही है जिससे ईको-फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अधिक से अधिक राईडरशिप आकर्षित होगी।
श्री रोहित श्रीवास्तव, वाईस प्रेजिडेंट, प्रोडक्ट लाइन – बसेस, टाटा मोटर्स ने कहा कि “टाटा मोटर्स स्मार्ट, मॉडर्न और एनर्जी एफिशियंट पैसेंजर कमर्शियल व्हीकल्स बनाने के लिए हमेशा आगे रहा है। इस मामले में हमें पूरा विश्वास है कि पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें बेंगलुरु के निवासियों के लिए काफी फायदेमंद रहेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।