Svitch MotoCorp प्राइवेट लिमिटेड अब अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल CSR 762 लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का कहना है कि CSR 762 युवा बाइक लवर्स के लिए है। यह बाइक जुलाई-अगस्त 2022 तक लॉन्च की जा सकती है। इस बाइक को नवंबर 2021 में पेश किया गया था। भारत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। हाल ही के समय में बड़े स्तर पर नए निर्माताओं ने एंट्री ली है। वास्तव में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अब अब भारत में ऑपरेट होने वाले पारंपरिक टू-व्हीलर्स ब्रांड से ज्यादा हो गए हैं। खासकर जब FY22 पर विचार किया जाए तो वॉल्यूम भी बढ़ रहा है।
पावर और स्पेसिफिकेशन
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Svitch CSR 762 में एक 3kW की मोटर दी गई है जो 1300 RPM पर 10kW पावर जनरेट करती है। एक सेंट्रल ड्राइव सिस्टम के साथ एक PMSM मोटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बैटरी क्षमता की बात करें तो यह 3.7kWh Li-ion है जो कि निकेल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) तक है। यह कहा जा सकता है कि यह ई-बाइक प्रदूषण मुक्त होने के लिए तैयार की गई है।
Svitch CSR 762 की डिजाइन लैंग्वेज गुजरात के एशियाई शेरों से इंस्पायर्ड है। बाइक बहुत ही स्पोर्टी स्टाइल, पावर और पर्सनेलिटी दिखाती है। CSR 762 सर्टिफिकेशन स्टेज में है। इंटरनल टेस्टिंग खत्म हो गई है। कंपनी का कहना है कि टियर-1 शहरों पर फोकस है। अब इसका टारगेट सिटी कम्यूट सेगमेंट में खुद को दिखाना है। CSR 762 की टारगेट ग्राहक मीडियम क्लास ऑटोमोबाइल लवर्स हैं।
Svitch CSR 762 की स्पीड और रेंज
Svitch CSR 762बाइक की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा आंकी गई है। रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक राइडिंग मोड के आधार पर 120 किमी तक चल सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक का व्हीलबेस 1430 mm, कर्ब वेट 155 किग्रा,वेट कैपेसिटी 200 किग्रा, रेक 24 डिग्री, ट्रेल 136mm और सीट की ऊंचाई 780 mm है। राइडिंग मोड की बात करें तो इसमें 6 राइड मोड दिए गए हैं, जिसमें 3 ड्राइविंग मोड, 1 पार्किंग मोड, 1 रिवर्स मोड और 1 स्पोर्ट्स मोड है। कंपनी की प्लानिंग में सरकारी पॉलिसी के मुताबिक, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करना शामिल है।
Svitch CSR 762 की कीमत
कीमत की बात करें तो Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरबाइक की अनुमानित कीमत लगभग 1.65 लाख रुपये हो सकती है। सब्सिडी के बाद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये होगी, जो भारत सरकार की नीति के अनुसार दी जाने वाली 40 हजार की सब्सिडी तक होगी। वर्तमान में, कंपनी अपने CSR 762 प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए चैनल पार्टनर्स खोज रही है। इसके लिए कंपनी ने पहले से ही एक समर्पित स्पेशलाइज्ड टीम तैयार की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।