ईवी स्टार्टअप कंपनी Svitch MotoCorp ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Svitch CSR 762 Electric Motorcycle जारी कर दी है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने CSR 762 प्रोजेक्ट में 2022 में 100 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। डिजाइन की बात की जाए तो CSR 762 का डिजाइन गुजरात के एशियाई शेरों से इंस्पायर्ड है और नई जनरेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Svitch CSR 762 के पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Svitch CSR 762 एक बार चार्ज होकर 110 किमी की दूरी तय कर सकती है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 120 kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। पावर की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक पावरफुल 3 kW PMS (परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस) मोटर दी गई है जो कि अधिकतम 10 kW की पावर और 56 Nm का टार्क जनरेट करती है। इसमें इसमें ड्यूल 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे स्वैप भी किया जा सकता है। ग्राहक इसके इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड CCS (कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) बैटरी चार्जर का इस्तेमाल करके भी बाइक चार्ज कर सकते हैं।
Svitch CSR 762 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये रखी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मोटरसाइकिल पर ग्राहकों को 40 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है।
Svitch CSR 762 के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो Svitch CSR 762 में 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें स्टैंडर्ड राइडिंग मोड्स स्पोर्ट्स, रिवर्स और पार्किंग मोड्स शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल में 5 इंच की TFT कलर डिस्प्ले दी गई है। सबसे खास कि इस बाइक में एक 'थर्मोसाइफन' कूलिंग सिस्टम फीचर्स के साथ एक सेंट्रल ड्राइव सिस्टम मिलता है जो ओवरहीटिंग को कम करने में मदद करता है।
लॉन्च पर बात करते हुए, Svitch MotoCorp के राजकुमार पटेल ने कहा कि 'हम CSR762 को लॉन्च करके काफी खुश हैं। यह बाइक दो साल के मजबूत डेवलपमेंट और कई प्रोटोटाइप के बाद लॉन्च की गई है। अब लास्ट डिजाइन में ऐसे फीचर्स हैं जो कि भारतीय युवाओं के लिए खास है। अब भारत में हम अपने डीलरशिप नेटवर्क को मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं। पहले ही हमने देश भर में 15 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक डीलरशिप शोरूम की डील की है और उसे बढ़ाना चाहते हैं।'
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।