जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें, तो कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी, जो कंपनी के मौजूदा प्रीमियम और बेहद लोकप्रिय स्कूटर Burgman Street 125 का इलेक्ट्रिक वर्ज़न होगा। बीते दिनों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को कई बार रोड पर देखा जा चुका है और अब इसे एक और बार रोड पर टेस्ट होते देखा गया है। एक वेबसाइट ने न केवल स्कूटर की टेस्टिंग की जानकारी दी है, बल्कि इसके कुछ पावर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी साझा की है।
ऑटोमोबाइल खबरों पर नज़र रखने वाली वेबसाइट Gaadiwaadi की लेटेस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। बाकायदा एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें स्कूटर का डिज़ाइन दिखाई देता है। आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Upcoming Electric Scooters) मौजूदा Burgman Street 125 नॉन-इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही प्रतीत होता है, लेकिन कुछ बदलाव भी नोटिस होते हैं। स्कूटर को व्हाइट और ब्लू रंग के डुअल-टोन कलर ऑप्शन में देखा गया है।
खबरों की मानें तो इस स्कूटर में स्मार्ट व्हीकल के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लैम्प, ज्यादा स्पेस वाली अंडर सीट स्टोरेज और एलॉय व्हील के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक और जरूरी फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। कंपनी इसमें Suzuki Connect कनेक्टिड-टेक फीचर डाल सकती है, जो राइडर को WhatsApp अलर्ट, SMS और कॉल अलर्ट नोटिफिकेशन्स दिखाएगा। इस तरह के फीचर्स हम आजकल कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में देख रहे हैं।
यह भी अटकले लगाई गई हैं कि इसमें 3kWh से 5kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसके दम पर यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 से 90 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। मोटर की क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन टॉप-स्पीड 80kmph (किलोमीटर प्रतिघंटा) बताई जा रही है।
फिलहाल Suzuki द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे, फिलहाल इसके बारे में स्पष्टता से कहना मुश्किल है। हालांकि आने वाले समय में इसके ऊपर और रोशनी डलने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसकी बाज़ार में सीधी टक्कर Bajaj Chetak और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगी।