Silence ने यूके में नया Silence S01 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह लोकप्रिय S01 इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पोर्टियर वर्जन है। इस नए ई-स्कूटर के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में अब कुल 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं जो कि S01 Plus, S01 Urban, S01 Connected, S02 Urban, S02 Business और S02 Business Plus हैं। आइए Silence के इस नए Silence S01 Plus Electric Scooter के बारे में जानते हैं।
2022 में सिर्फ लिमिटेड नंबर में Silence S01 Plusइलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगे। यूजर्स अपने S01+ को कंपनी की वेबसाइट पर पहले से ही बुक कर सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो S01+ स्कूटर की कीमत £6,795 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 6.50 लाख रुपये है। वहीं इसे 47 महीने की अवधि के लिए ईएमआई पर करीबन £124.26 यानी कि लगभग 12 हजार रुपये बैठती है।
Silence S01 Plus के फीचर्स
Silence S01 Plus, Silence S01 कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेस्ड है, जिसकी कीमत £5,695 यानी कि करीबन 5.45 लाख रुपये है। जबकि कोर डिजाइन काफी मिलता है। S01 प्लस स्पोर्टी एन्थ्रेसाइट ग्रे कलर थीम में है। यह ज्यादा वाब्रेंट लुक और फील प्रदान करता है, जिसमें ग्लॉस ब्लैक डिटेलिंग ज्यादा खास बनाती है।
फीचर्स की बात करें तो Silence S01 Plus में राउंड हेडलैंप, स्कल्प्टेड फ्रंट फेशिया, टिंटेड विंडस्क्रीन, ट्रेंडी रियर व्यू मिरर, सिंगल पीस सीट और लॉन्ग टेल सेक्शन दिए गए हैं। S01+ ब्रांडिंग एलिमेंट को टेल सेक्शन और व्हील्स पर नजर आते हैं। व्हील और बॉडी पैनल पर रेड हाइलाइट ग्रे-ब्लैक थीम के साथ हैं। यही लुक सीट पर रेड स्टीचिंग और नई रेड बैटरी एलईडी रिंग में भी है।
Silence S01+ की पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो साइलेंस एस01 प्लस में पुश टू पास मोड दिया गया है, जिसमें यूजर्स लगभग 109 किमी प्रति घंटे की स्पीड पा सकते हैं जो कि ओवरटेक करते समय काम आता है। सस्पेंशन सिस्टम भी एडजस्टेबिलिटी ऑप्शन के साथ अपडेट हैं। साइलेंस S01 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.5 kW की बड़ी कैपेसिटी मोटर है जो अधिकतम 12.23 PS की पावर जनरेट करती है। इसमें 5.6 kWh रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल 4 राइड मोड इको, सिटी, स्पोर्ट और रिवर्स गियर उपलब्ध हैं।
इस स्कूटर पर अधिकतम 320 किलोग्राम वजन ले जा सकते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें सीबीएस के साथ दोनों ओर डिस्क ब्रेक हैं। WMTC स्टैंडर्ड के मुताबिक, रेंज लगभग 137 किमी तक है। एक स्टैंडर्ड 240V सॉकेट के साथ स्कूटर सिर्फ 6-8 घंटे में चार्ज हो सकता है। कंपनी स्कूटर के साथ 2 साल की वारंटी और बैटरी के साथ 3 साल की वारंटी देती है। यूजर्स रियर के सस्पेंशन को नरम या कठोर करने के लिए कंप्रेशन भी एडस्टज कर सकते हैं। हल्के डिस्क वेव ब्रेक के इस्तेमाल के साथ ब्रेकिंग सिस्टम में सुधार किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।