सैमसंग Samsung ने कंज्यूमर्स के लिए न्यू ईयर लकी ड्रॉ कॉन्टेस्ट की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 के बीच सैमसंग रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, डिशवॉशर और एयरड्रेसर खरीदने वाले लगभग 600 कंज्यूमर्स को 4 करोड़ रुपये के सैमसंग एयरड्रेसर, रेफ्रिजरेटर या माइक्रोवेव जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए लोगों को प्रोडक्ट खरीदने के बाद माइक्रोसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है और इनवॉयस यानी बिल अपलोड करना है। कॉन्टेस्ट की टाइमलाइन के दौरान चार अलग-अलग मौकों पर विजेताओं का ऐलान किया जाएगा। तमिलनाडु के अलावा देश के सभी रिटेल स्टोरों से सैमसंग होम अप्लायंस खरीदने पर इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया जा सकता है। तमिलनाडु में कंज्यूमर्स के लिए सैमसंग एक दूसरा कॉन्टेस्ट लाई है।
सैमसंग के मुताबिक, देशभर के कंज्यूमर्स इस ऑफर की अवधि के दौरान 20 फीसदी तक एक्स्ट्रा कैशबैक और सिर्फ 990 रुपये से शुरू होने वाली EMI जैसे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेसेज) राजू पुल्लन ने कहा कि 2021 खत्म होने वाला है। सैमसंग अपने कंज्यूमर्स को हमारे प्रति स्नेह दिखाने के लिए ईनाम देकर क्रिसमस और नए साल का जश्न उम्दा बनाना चाहती है। इसीलिए हमने यह कॉन्टेस्ट तैयार किया है।
गौरतलब है कि अपने कंज्यूमर्स को ध्यान में रखते हुए सैमसंग लगातार नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि Samsung, Galaxy M33 5G पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किए गए Galaxy M32 5G का सक्सेसर कहा जा रहा है।
Samsung ने इस वर्ष की तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। Counterpoint Research की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung का तीसरी तिमाही में लगभग 20 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा। कंपनी ने 6.93 करोड़ यूनिट्स का शिपमेंट किया।
कंपनी ने Galaxy Tab A8 को कंपनी की Galaxy A सीरीज टैबलेट लाइनअप के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में स्लिम बेजल्स दिए गए हैं। टैब में 10.5 इंच का TFT डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशो है। इस टैब में क्वाड-स्पीकर सेटअप डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट के साथ है।