Sam Altman : चैट जीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के को-फाउंडर ‘सैम ऑल्टमैन' को सीईओ के पद से हटा दिया गया था। तीन दिन पहले हुए इस बड़े वाकये में नया मोड़ आया है। सैम ऑल्टमैन के अलावा ओपन एआई के पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में शामिल हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला ने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दोनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एडवांस रिसर्च के लिए एक नई टीम को लीड करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में आ रहे हैं।
सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट किया कि हम ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में घोषित की गई हर चीज के साथ इनोवेशन जारी रखने की हमारी क्षमता पर भरोसा है। हम ओपनएआई की नई लीडरशिप टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
इसके बाद उन्होंने लिखा कि हम यह खबर शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड एआई रिसर्च टीम को लीड करने के लिए शामिल होंगे। नडेला के पोस्ट को ऑल्टमैन ने शेयर करते हुए मैसेज लिखा- मिशन जारी है।
नडेला ने बताया कि सैम ऑल्टमैन CEO के रूप में रिसर्च ग्रुप में शामिल होंगे। गौरतलब है कि जिस चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई को खड़ा करने में सैम ऑल्टमैन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, उन्हें ही बीते शुक्रवार अचानक कंपनी से निकाल दिया गया। गूगल मीट पर यह सब हुआ था। इसके अगले ही दिन ग्रेग ब्रॉकमैन को भी एक अन्य गूगल मीट पर बताया गया कि उन्हें बोर्ड मीट से हटाया जा रहा है।
ग्रेग ब्रॉकमैन ने एक पोस्ट में कहा था कि यह फैसला ओपन एआई के को-फाउंडर और चीफ साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर ने बताया था। शनिवार को ब्रॉकमैन ने एक पोस्ट में कहा था कि बोर्ड ने आज जो किया उससे सैम और मैं हैरान व दुखी हैं। ऐसा लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस मौके को लपकते हुए सैम और ब्रॉकमैन को अपनी ओर खींच लिया है।