फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी की आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की है। कंपनी का कहना है कि वह 2030 तक अपनी 90 प्रतिशत कार को इलेक्ट्रिक कारों में बदल देगी। रेनो ने यह भी कहा है कि कंपनी 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) मॉडल पेश करेगी। अन्य कार कंपनियों की तरह ही Renault भी तेज़ी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में पीछे नहीं रहना चाहती है। कंपनी का मानना है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड मॉडल सभी की पसंद होगी और यही कारण है कि रेनो भी इसी सेगमेंट में ज्यादा जोर देगी।
जून के अंत में, Eways Electro Pop इवेंट में Renault Group के CEO Luca de Meo ने
कहा था कि कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की ओर अपना फोकस बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि 2030 तक कंपनी अपने 90 प्रतिशत कार मॉडल्स को इलेक्ट्रिक में बदल देगी। कहीं न कहीं इसकी शुरुआत होती दिखाई भी दे रही है। इसी साल जनवरी में कंपनी ने Renault 5 EV इलेक्ट्रिक कार के प्रोटोटाइप को टीज़ किया था, जिसके बाद हाल ही में इसके डिज़ाइन से पर्दा उठाया था। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार को 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
अभी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन यह कहा है कि इसमें Renault Zoe इलेक्ट्रिक कार के समान स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे। बता दें कि Zoe में में 50 KWh क्षमता की बैटरी शामिल है, जो सिंगल चार्ज में 394 KM की रेंज देने में सक्षम है।
इसके अलावा, कंपनी ने सितंबर 2021 में होने वाले IAA Munich Motor Show में अपनी हाजिरी की घोषणा भी कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस शो में
MEGANE E-TECH 100% ELECTRIC कार को पेश किया जा सकता है। इसी शो में 5 EV के प्रोटोटाइप की जानकारियों से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद भी है। यहां कंपनी भविष्य को लेकर अभी कई रणनितियों का भी खुलासा कर सकती है।