जाने-माने ब्रैंड Portronics (पोर्ट्रोनिक्स) ने भारत में 3-इन-1 वायरलेस चार्जर को पेश किया है। इसका नाम बेला (Bella) है। यह चार्जर उन स्मार्टफोन्स, TWS ईयरफोन और स्मार्टवॉच को सपोर्ट करता है, जिनमें Qi चार्जिंग की सुविधा है यानी ऐसी डिवाइस जिनकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है और Qi चार्जिंग को रजामंदी देती है। वायरलेस चार्जर में कंपनी ने एक डिजिटल अलार्म घड़ी को भी फिट किया। फोन, ईयरफोन और स्मार्टवॉच को चार्ज करने के लिए अलग-अलग स्लॉट बनाए गए हैं।
Portronics Bella 3-in-1 Qi-wireless charger Price
Bella 3-in-1 Qi वायरलेस चार्जर के भारत में
दाम 2099 रुपये हैं। यह 12 महीनों की वॉरंटी के साथ आता है और ब्लैक व वाइट कलर्स में उपलब्ध है। इस चार्जर को Flipkart और Amazon के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से लिया जा सकता है। अच्छी बात है कि यह चार्जर फिलहाल
एमेजॉन पर 1999 रुपये में लिया जा सकता है।
Bella 3-in-1 Qi वायरलेस चार्जर में डिवाइसेज के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए हैं। फोन को स्टैंड पर लगाकर चार्ज किया जाता है, जबकि TWS ईयरबड्स के लिए इसमें मैट दिया गया है। स्मार्टवॉच के लिए भी एक स्टैंड बनाया गया है। सिंगल डिवाइस को चार्ज करने पर यह 15वॉट का चार्जिंग आउटपुट देता है, जबकि एकसाथ तीनों डिवाइसेज को चार्ज करने पर पावर आउटपुट 5 से 10 वॉट में बंट जाता है।
इसकी सबसे बड़ी यूएसपी है डिजिटल अलार्म क्लॉक। इसे आप अपने बेड के आसपास जगह दे सकते हैं। इस क्लॉक में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। यह 12 घंटे या 24 घंटे के स्लॉट में टाइम दिखाती है। ब्राइटनैस के 5 लेवल हैं, जिससे यूजर्स घड़ी की चमक को सेट कर सकते हैं। सुविधा के लिए स्नूज बटन भी दिया गया है।
Bella 3-in-1 Qi वायरलेस चार्जर उन लोगों के लिए सहूलियत हो सकता है, जो Qi चार्जिंग सपोर्ट वाली डिवाइस इस्तेमाल करते हैं। आपके स्मार्टफोन में यह सुविधा है या नहीं, इसे फोन बॉक्स में रखे यूजर मैनुअल में चेक कर सकते हैं।