स्वतंत्रता दिवस 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास अभियान की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) में हिस्सा लेने के लिए देशवासियों से अपील की है। इस मौके पर खास वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड करने का आग्रह भारतवासियों से प्रधानमंत्री ने किया है। अभियान के तहत लोग 15 अगस्त तक अपनी फोटो भारत के स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता प्रतीक तिरंगे झंडे के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।
स्वतंत्रता दिवस 2023 (Independence Day 2023) हर बार की तरह 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। लेकिन इस बार एक खास कैंपेन की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा की गई है। जिसमें आजादी के 76 साल पूरे होने के मौके पर भारतवासियों से अपील की गई है कि वे हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनें, और तिरंगे झंडे के साथ अपनी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करें। एक ट्वीट के जरिए
पीएम मोदी ने ये अपील देशवासियों से की है-
आपको हम यहां विस्तार से बता रहे हैं कि आप अपनी फोटो को वेबसाइट पर किस तरह अपलोड कर सकते हैं।
इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए आपको 'हर घर तिरंगा' वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए यह लिंक
https://hargartiranga.com है।
वेबसाइट पर जाकर Upload Selfie with Flag बटन पर आपको क्लिक करना है। यह आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही मिल जाएगा।
बटन पर क्लिक करते ही एक पॉपअप आपके सामने उभर कर आएगा।
यहां पर अपना नाम भर दें।
उसके बाद तिरंगा सेल्फी यहां अपलोड कर दें।
अपलोड करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें। आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी।
यहां पर ध्यान दें कि
harghartiranga.com पर फोटो अपलोड करने से पहले आपको अपने नाम और फोटो को वेबसाइट द्वारा इस्तेमाल करने के लिए अपनी सहमति देनी होगी। हर घर तिरंगा अभियान मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा 2022 में शुरू किया गया था। इसी की तर्ज पर मिनिस्ट्री ने हर घर तिरंगा वेबसाइट को भी लॉन्च किया है, जहां नागरिक तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।