Paytm सेलः आईफोन 7, गूगल पिक्सल और अन्य टेक प्रोडक्ट पर छूट

पेटीएम की सेल में लगभग सभी प्रोडक्ट पर छूट के साथ कैशबैक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें से सबसे अहम है- आईफोन 7 और गूगल पिक्सल। देखा जाए तो मोबाइल पर ऑफर देने वाला पेटीएम पहला प्लेटफॉर्म है।

Paytm सेलः आईफोन 7, गूगल पिक्सल और अन्य टेक प्रोडक्ट पर छूट
ख़ास बातें
  • Paytm Mera Cashback Sale का आगाज़ हो गया है
  • लगभग सभी प्रोडक्ट पर छूट के साथ कैशबैक के ऑफर दिए जा रहे हैं
  • नमें से सबसे अहम है- आईफोन 7 और गूगल पिक्सल
विज्ञापन
Paytm Mera Cashback Sale का आगाज़ हो गया है। मज़ेदार बात यह है कि बुधवार से ही फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। वैसे, बुधवार को सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर ही अमेज़न की सेल में हिस्सा ले पाएंगे। वहीं, पेटीएम की सेल में लगभग सभी प्रोडक्ट पर छूट के साथ कैशबैक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें से सबसे अहम है- आईफोन 7 और गूगल पिक्सल। देखा जाए तो मोबाइल पर ऑफर देने वाला पेटीएम पहला प्लेटफॉर्म है, क्योंकि अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मोबाइल ऑफर गुरुवार से शुरू होंगे। अगर आप कुछ शानदार पेटीएम ऑफर की तलाश में हैं और इसके लिए ज़्यादा जांच पड़ताल नहीं करना चाहते तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए चुनिंदा टेक डील ढूंढ निकाले हैं जिनसे आपको मोबाइल, एलईडी टीवी, प्रिंटर और अन्य प्रोडक्ट खरीदने में मदद मिलेगी।
 

Apple iPhone 7

ऐप्पल के आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट 40,399 रुपये (कैशबैक के बाद प्रभावी कीमत) में आपका हो जाएगा। आईफोन 7 का 128 जीबी आपको 44,780 रुपये में मिलेगा। यह भी कैशबैक के बाद प्रभावी कीमत है। बता दें कि आईफोन 7 में 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस कीमत में आईफोन 7 खरीदना फायदे का सौदा है, अगर आप आईफोन 8 को लेकर दीवाने नहीं हैं तो। इस ऑफर के लिए आपको प्रोडक्ट पेज पर कूपन कोड को चुनना होगा। सबसे बेहतर डिस्काउंट वाले कूपन कोड को ही चुनें। कैशबैक को आपके पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा।

कीमत: 40,399 रुपये में 32 जीबी, 44,780 रुपये में 128 जीबी
लिंक: पेटीएम

 

आईफोन 7 प्लस 128 जीबी

कैशबैक के बाद आईफोन 7 प्लस का 128 जीबी वेरिएंट 55,630 रुपये में आपका हो जाएगा। देखा जाए तो यह इस फोन के लिए अब तक की सबसे सस्ती प्रभावी कीमत है। iPhone 7 Plus में 5.5 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। यह 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। आईफोन 7 प्लस से आप डुअल कैमरे के ज़रिए नए पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें ले पाएंगे।

कीमत: 55,630 रुपये (कैशबैक के बाद)
लिंक: पेटीएम

 

Google Pixel 32 जीबी

गूगल पिक्सल का 32 जीबी वेरिएंट पेटीएम मेरा कैशबैक सेल के तहत 37,400 रुपये में आपका हो जाएगा। इसके लिए आपको MOB15 प्रोमो कोड इस्तेमाल करना है जिसके बाद आपके पेटीएम वॉलेट में 6,600 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। गूगल पिक्सल में 5 इंच का डिस्प्ले है। यह 12.3 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

कीमत: 37,400 रुपये (कैशबैक के बाद)
लिंक: पेटीएम

 

ऐप्पल मैकबुक एयर 13.3 इंच

Apple MacBook Air का 2017 मॉडल आपको 45,699 रुपये (कैशबैक के बाद) का पड़ेगा। अगर आप इस कीमत में मैकबुक की तलाश में हैं तो यह एक बेहतरीन ऑफर है। मैकबुक एयर में इंटल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 128 जीबी है और यह आउट ऑफ बॉक्स मैकओएस सियरा पर चलता है। आपको LAPTOP12000 कूपनकोड इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद आपको 12,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

कीमत: 45,699 रुपये (कैशबैक के बाद)
लिंक: पेटीएम

 

Sony 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट 3डी एलईडी टीवी

अगर आप मार्केट में 3डी टेलीविज़न की तलाश में हैं तो सोनी का 43 इंच स्मार्ट 3डी एलईडी टीवी आपका 46,712 रुपये में हो जाएगा। यह टेलीविज़न चार एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।

कीमत: 46,712 रुपये (कैशबैक के बाद)
लिंक: पेटीएम

 

LG 43 इंच फुल-एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी

एलजी का 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी प्रभावी तौर पर 35,592 रुपये में आपका हो जाएगा। कैशबैक के लिए आपको BIGBONANZA20 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। आपको पेटीएम वॉलेट में 8,898 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

कीमतः 35,592 रुपये (कैशबैक के बाद)
लिंकः पेटीएम
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Paytm Sale, Paytm Sale Offers
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  2. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  5. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  6. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  7. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  8. Lyne Originals ने लॉन्च किए Coolpods 11 TWS और स्मार्ट सेल्फी स्टिक्स 
  9. 65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  10. Tecno ने 3 बार फोल्ड होने वाला मोबाइल कॉन्सेप्ट किया पेश, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »